संत स्वामी गोपालानन्द महाराज भक्तों को कल्याण के मार्ग पर ले जाने वाले परम तपस्वी संत : श्री महंत विष्णु दास महाराज
ठाकुर मनोज कमार/कमल अग्रवाल
हरिद्वार * भूपतवाला स्थित पीपल वाली गली स्थित गोपाल आश्रम के महंत स्वामी रामानन्द महाराज के गुरू ब्रह्मलीन स्वामी गोपालानन्द महाराज की तीसरी पुण्य तिथी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संत समाज ने ब्रह्मलीन स्वामी गोपालानन्द महाराज का भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए
इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत विष्णु दास जी महाराज ने कहा संत स्वामी गोपालानन्द जी महाराज धर्म कर्म पूजा पाठ के माध्यम से भक्तों को कल्याण के मार्ग पर ले जाने वाले परम तपस्वी त्याग मूर्ति संत थे संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है संत महापुरुषों द्वारा किये जाने वाले प्रत्येक कार्य में जगत कल्याण की भावना निहित होती है संत महपुरुष ही धर्म कर्म यज्ञ अनुष्ठान के माध्यम से भक्तों का लोक एवं परलोक दोनों सुधार देते हैं
इस पृथ्वी लोक पर सतगुरु ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में विद्यमान है ईश्वर की ओर जाने वाला मार्ग गुरु चरणों से होकर ही जाता है उन्होंने गोपालानंद महाराज जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये गोपाल आश्रम के महंत स्वामी रामानन्द महाराज ने कार्यक्रम में शामिल हुए
संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन गुरूदेव स्वामी गोपालानन्द महाराज से प्राप्त ज्ञान व शिक्षाओं के अनुसरण और संत समाज के आशीर्वाद से गुरू परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए समाज को धर्म व अध्यात्म की प्रेरणा देना और सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार करना ही उनके जीवन का उद्देश्य है।
स्वामी गोपालानन्द महाराज विद्वान संत थे। धर्म शास्त्रों का उनका ज्ञान विलक्षण था। गुरू के रूप में ऐसे विद्वान संत का सानिध्य भाग्यशाली व्यक्ति को मिलता है।
महंत स्वामी रामानन्द महाराज सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें ब्रह्मलीन स्वामी गोपालानन्द महाराज के सानिध्य में धर्म और अध्यात्म की शिक्षा दीक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला। महंत नारायण दास पटवारी व महंत प्रह्लाद दास ने कहा कि गुरू से प्राप्त ज्ञान और संत परंपराओं का अनुसरण करते हुए महंत स्वामी रामानन्द महाराज को समाज का मार्गदर्शन करने के साथ धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में भी योगदान करते देखना सुखद व प्रेरणादायक है। श्रीमहंत विष्णुदास महाराज ने कहा कि धर्म प्रचार में ब्रह्मलीन स्वामी गोपालानन्द महाराज का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। सभी को उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर महंत नारायण दास पटवारी स्वामी दिनेश दास महंत रघुवीर दास प्रेमदास महंत प्रह्लाद दास महंत मोहन सिंह महंत तीरथ सिंह कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल रामदास ठाकुर मनोजानन्द सहित सभी अखाड़ों के संत महापुरूष व श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे। सभी ने आयोजित भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया