मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में मुख्यमंत्री राहत कोष के 14 लाभार्थियों को चेक प्रदान किए
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
ऋषिकेश * क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत मुख्यमंत्री राहत कोष के 14 लाभार्थियों को चेक प्रदान किए। जिसमें 08 लाभार्थी बीते वर्ष आग की चपेट से हुए नुकसान से प्रभावित फल व सब्जी विक्रेता तथा 06 आर्थिक सहायता के लोग शामिल हैं। इस दौरान डा. अग्रवाल ने कहा कि चाहे आपदा हो या संकट की कोई भी घड़ी हो। सरकार सदैव जनता के साथ खड़ी है।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने फल व सब्जी विक्रेता काशी साहनी, संजय साहनी, गोपाल प्रसाद चौरसिया, रुद्र प्रताप पांडेय, दीनानाथ जसवाल, सूरज शाह, सुमिता गुप्ता, राजेन्द्र चौरसिया को 25-25 हजार जबकि शेष अन्य योगराज दत्त, पुष्पा जुगलान, राधेश्याम, पंकज पांथरी, नीलम सभी निवासी ऋषिकेश को मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक वितरित किए।
डा. अग्रवाल ने कहा कि सरकार हर संकट में जनता के साथ खड़ी है, चाहे आपदा हो या दुःख की घड़ी हो। सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना और उसका लाभ दिलाना है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार ल।जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती निवर्तमान पार्षद सोनू प्रभाकर चंदू यादव, शम्भू पासवान आदि उपस्थित रहे।