जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन श्री श्री स्वामी लोकेशानन्द महाराज की पावन पुण्यतिथि मनायी
ठाकुर मनोज कुमार /कमल अग्रवाल
हरिद्वार : कनखल स्थित श्री लोकेश धाम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन जूना पीठाधीश्वर श्री श्री स्वामी लोकेशानन्द जी महाराज की पावन पुण्यतिथि आश्रम में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनायी गई
इस अवसर पर बोलते हुए पंचायती श्री महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा गुरु की शरण में जाने से मनुष्य के भाग्य का उदय हो जाता है और गुरु कृपा से उसके जन्मों जन्म के पुण्य का उदय हो जाता है और उसे हरिपथ पर जाने का गुरु चरणों से मार्ग प्राप्त हो जाता है
इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के वर्तमान परमाध्यक्ष 1008 श्री स्वामी सदा शिवानन्द महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव स्वामी लोकेशानन्द जी महाराज इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान का एक विशाल सागर थे उनके ज्ञान रूपी सागर में स्नान करने के बाद भक्त अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया करते थे उन्होंने कहा अब तक तो निभाया है आगे भी निभा लेना गुरुवर मेरी नैया को पर लगा देना
इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज स्वामी कृष्ण भारती महाराज स्वामी संतोष पुरी महाराज स्वामी सुरेशानन्द महाराज श्री स्वामी डॉ गायत्री गिरी महाराज पंडित चिंतामणि भट्ट स्वामी दर्शनानन्द जी महाराज स्वामी संतोष गिरी महाराज स्वामी केशवानंद स्वामी महंत दिनेश दास महाराज महाराज स्वामी रवि देव महाराज वेदांताचार्य कोतवाल निर्वाण कमल मुनि महाराज रमेशानन्द देहरादून बाबा रितिक ठाकुर मनोजानंद सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया