मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने खेल मंत्री उत्तराखंड श्रीमती रेखा आर्य को पत्र लिखा
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
ऋषिकेश * क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने खेल मंत्री उत्तराखंड श्रीमती रेखा आर्य को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने उत्तराखंड राज्य मेंआयोजित होने वाले नेशनल गेम्स को ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में कराए जाने का आग्रह किया है।
सोमवार को भेजे गए पत्र के माध्यम से डॉ अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में आयोजित होने वाले ‘नेशनल गेम्स-2024’ प्रस्तावित हैं। इसके सफल एवं भव्य आयोजन के लिए मंत्री डॉ अग्रवाल ने खेल मंत्री को शुभकामनाएंदी।
डॉ अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल ग्राउण्ड खेलों के आयोजन हेतु एक विशिष्ट स्थल सिद्ध हो सकता है।
उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि प्रस्तावित नेशनल गेम्स 2024 के आयोजन स्थलों में ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल ग्राउण्ड को भी सम्मिलित किया जाये जिससे न केवल स्थानीय स्तर पर खेलों के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी। बल्कि उत्तराखण्ड राज्य के लिए एक नये आयोजन स्थल का भी विकास होगा।