श्री वेद निकेतन धाम में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ श्री महामंडलेश्वर स्वामी 1008 वेद भारती जी महाराज की अध्यक्षता में हुआ संपन्न
ठाकुर मनोज कुमार /कमल अग्रवाल
हरिद्वार * भूपतवाला स्थित श्री वेद निकेतन धाम में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ परम पूज्य श्री महामंडलेश्वर स्वामी 1008 वेद भारती जी महाराज की पावन कृपा तथा अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस ज्ञान सप्ताह यज्ञ का आयोजन स्वर्गीय श्री दीपक अरोड़ा की मोक्ष प्राप्ति हेतु उनके परिजन गुलशन कुमार श्रीमती शशि कुमार बालाजी श्रीमती प्रीति श्रीमती रीमा रिंकी ममता पिंकी संजय राजपाल आदि ने उनकी पावन स्मृति में कराया
इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री वेद भारती महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर श्रीमद् भागवत कथा एक ऐसा पावन सुधा रस है जो भी इस पावन कथा का आयोजन करता है उसके कुल के संपूर्ण पूर्वजों का तर्पण हो जाता है और उन्हें मोक्ष प्राप्त हो जाती है और आयोजन करने वाले भक्त जनों के जीवन में सुख शांति समृद्धि और वैभव की वर्षा होती है और सुनने वाले भक्तजनों का जीवन धन्य हो जाता है
इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत राम मुनी महाराज इस संसार में गुरु ही ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में भक्तों के सच्चे मार्गदर्शक हैं गुरु के बताये मार्ग पर चलने से मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं
इस अवसर पर महामंडलेश्वर ललितानन्द महाराज महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज महंत कमलेशानंद महाराज महंत ज्ञान स्वामी ज्ञानानंद महाराज महंत स्वामी कृष्ण स्वरूप महाराज महंत राम मुनि महाराज परम पूज्य स्वामी चैतन्य भारती महाराज स्वामी कृपा दास महाराज स्वामी सुखदेव महाराज चंडीगढ़ से पधारे श्री चमन लाल श्री गोविंद दास महाराज श्री प्रहलाद दास महाराज पंजाबी बाबा श्याम गिरी महाराज कोतवाल कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे सभी ने भक्तों पर अपने ज्ञान की वर्षा की इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में सभी संत महापुरुषों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया