पं श्री दीनदयालु महाराज की द्वितीय पावन पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी गई
ठाकुर मनोज कुमार /कमल अग्रवाल
हरिद्वार / भूपतवाला स्थित श्री ललिता आश्रम ट्रस्ट भूपतवाला हरिद्वार में ब्रह्मलीन गुरुदेव श्री दीनदयालु जी महाराज की द्वितीय पावन पुण्यतिथि आश्रम में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर एक विशाल संत समागम का भी आयोजन किया गया
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिद्वार नगर विधायक श्री मदन कौशिक ने कहा सतगुरु इस संसार में हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते हैं वे धर्म कर्म के माध्यम से हमारे मनुष्य जीवन का उद्धार कर देते हैं गुरु के बिना ज्ञान नहीं और गुरु के बिना कल्याण नहीं और गुरु के बिना संस्कार नहीं गुरु हमारे जीवन में उच्च संस्कारों का उदय करते हैं
इस अवसर पर बोलते हुए जूना अखाड़े के पूर्व सचिव महंत देवानंद सरस्वती ने कहा इस संसार में सतगुरु ही हमें सत्य की राह दिखाते हैं धर्म ग्रंथ और हमारी प्राचीन सभ्यता संस्कृति हमें संस्कारों में रहना सिखाती है गुरुजनों का पावन सानिध्य हमारे जीवन का उद्धार करता है श्री सुनील कुमार ने कहा सतगुरु देव पंडित दीनदयालु महाराज ज्ञान का एक विशाल सागर थी उनके ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करने के बाद भक्त अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया करते थे उनके ज्ञान का प्रताप आज भी आश्रम तथा भक्तजनों के बीच विद्यमान है
इस अवसर पर महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज जूना अखाड़े के पूर्व सचिव महंत देवानन्द सरस्वती महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महंत कमलेशानन्द महाराज पंडित चंद्रभूषण शुक्ला श्री आरडी खन्ना जगदीश लाल शिव कुमार पांडे वेद भारती श्री अनिरुद्ध भाटी श्री सुनील कुमार श्री सुशील कुमार महंत ज्ञानानंद महाराज महंत राम मुनि महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल श्याम गिरी महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे
इस अवसर पर पर आयोजित विशाल भंडारे में हजारों संत महापुरुषों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया तथा भक्तजनों ने संत महापुरुषों के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान की गंगा में गोते लगाये