• November 13, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रीराम कथा का दीप प्रज्वलन का शुभारंभ कराया

 कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रीराम कथा का दीप प्रज्वलन का शुभारंभ कराया
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

ऋषिकेश  * कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विश्व प्रसिद्ध मुरारी बापू द्वारा 946वीं श्रीराम कथा का दीप प्रज्वलन का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने श्रीराम कथा का श्रवण भी किया।

पूर्णानंद इंटर कॉलेज के परिसर पर आयोजित श्रीराम कथा के शुभारंभ कर डॉ अग्रवाल ने कहा कि राम हमारे मन-मस्तिष्क में बसे हुए हैं। गरीब हो या अमीर सबके मुख राम का नाम ही पहले आता है।भगवान राम की कथा सुनने भर से मन शांत हो जाता है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि रामकथा को सुनें, समझें अच्छी तरह से और अपने जीवन में उतारें। तभी हमारा यह जीवन सफल होगा। भौतिकता की होड़ में मानव जीवन में सारी तरह की सुविधाएं तो हासिल हो गयी हैं पर हम अपने को सही अर्थों में सुखी नहीं पा रहे हैं। जीवन में हताशा और निराशा व्याप्त है। रामचरित मानस की कथा सुनने से हमें सुख और शांति मिलती है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि विश्व प्रसिद्ध कथावाचक श्री मुरारी बापू जी द्वारा कथा का श्रवण कराया जा रहा है। उनके श्री मुख से श्री राम कथा का महत्व और भी बढ़ जाता है।

इस अवसर पर श्री मुरारी बापू जी ने कहा कि श्री रामचंद्र जी की सभी चेष्टाएं धर्म ज्ञान नीति शिक्षा गुण, प्रभाव तत्व एवं रहस्य से भरी हुई हैं। उनका व्यवहार देवता ऋषि मुनि मनुष्य पक्षी पशु आदि सभी के साथ ही प्रशंसनीय अलौकिक और अतुलनीय है। उसे स्मरण करने से ही रोमांच हो आता है। भगवान श्री राम की कोई भी चेष्टा ऐसी नहीं जो कल्याणकारी न हो।

इस अवसर पर स्वामी चिदानंद सरस्वती नितिन मजेठा अरविंद कुमार विजेंद्र भारद्वाज भाजपा जिला महामंत्री दीपक धमीजा जयंत किशोर शर्मा रमन अग्रवाल दिनेश नौटियाल प्रवेश डंगवाल संदीप कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में श्रीराम भक्त उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *