• October 18, 2024

फायरिंग कांड संबंधी मुकदमें का सच आया सामने, हुआ दूध का दूध पानी का पानी

 फायरिंग कांड संबंधी मुकदमें का सच आया सामने, हुआ दूध का दूध पानी का पानी
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

कोतवाली गंगनहर * दिनांक- 16.10.2024 को कोतवाली गंगनहर पुलिस ने चैकिंग के दौरान सावेज व समीर को क्रमशः देसी तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस व .32 बोर पिस्टल के पकड़ा व जुर्म की धारा बता हिरासत में लिया। 

पूछताछ के दौरान पेशे से नाई समीर ने जानकारी दी कि उसका और उसके रिश्तेदार नदीम का रामपुर गांव के लड़कों से काफी समय से झगड़ा चल रहा है जिनके ग्रुप का हेड मोबीन नामक युवक है। 

दिनांक 09.10.24 को समीर को नदीम ने पिस्टल के साथ पुहाना बुलाया। कब्रिस्तान में जब दोनों मिले तो गलती से पिस्टल से फायर हो गया और नदीम की जांघ पर गोली लग गयी। अस्पताल में ईलाज कराने पर पुलिस केस होता देख दोनों ने झूठी कहानी बनाते हुए नदीम के भाई को गुमराह कर विपक्षी मोबीन पर जानलेवा फायर करने का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। बरामद की गई पिस्टल वही है जिससे गोली चलने के कारण नदीम घायल हुआ था। 

पुलिस पड़ताल में सारा सच सामने आने पर कोतवाली गंगनहर में मुकदमा अपराध संख्या 591/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम समीर आदि पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 

कोतवाली गंगनहर पुलिस की इस शानदार कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।

 *पकड़े गए आरोपित-*

1- सावेज पुत्र सफीक निवासी गोहाना थाना भगवानपुर हरिद्वार 

२- समीर पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार 

*बरामद माल-*

1- देशी तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस 

2- एक पिस्टल .32 बोर 

 *पुलिस टीमः-* 

1- उप निरीक्षक पंकज कुमार 

2- उ0नि0 अशोक सिरसवाल 

3- हे0कां0 इसरार

4- कांस्टेबल अर्जुन 

5- कांस्टेबल पवन 

6- कांस्टेबल मनमोहन 

7- कांस्टेबल नितिन

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *