• October 19, 2024

चुराए वाहनों को औने पौने दामों में बेच कर करते थे नशा

 चुराए वाहनों को औने पौने दामों में बेच कर करते थे नशा
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल( हरिद्वार) उत्तराखंड

थाना पथरी * दिनांक 22.9.2024 को वादी मुकदमा अमरीश पुत्र करणपाल निवासी धारी वाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार द्वारा स्वयं की मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में थाना पथरी पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

अपराधिक घटनाओं व वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।

जिसके अनुपालन में पथरी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चला कर दौराने चैकिंग पदार्था से तीन संदिग्धों अमित शुभम व ऋतिक को रोककर पूछताछ कर अभियुक्तों की निशांदेही पर अलग अलग स्थानों से चोरी की 06 मोटर साइकिलें बरामद की गई।

आरोपी कम पढ़े लिखे हैं जो नशे के आदी हैं नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

*अपराध का विवरण* 

1- मु.अ.स.-509/24

धारा -303(2)BNS थाना पथरी 

2- मुअस-423/24 

धारा -303(2)BNS थाना सिडकुल 

3-मुअस-21653/24

धारा -305(B)BNS थाना- भलस्वा डेयरी आउटर नॉर्थ दिल्ली 

 *गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम पते* 

1- अमित पुत्र मेघराज निवासी झीवांरेडी थाना लक्सर 

2- शुभम सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी गोवर्धनपुर थाना खानपुर

3- ऋतिक पुत्र गोविंद निवासी हिरनाखेड़ी थाना लक्सर हरिद्वार 

*बरामदगी का विवरण* 

अभियुक्त गणों की निशानदेही पर चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई जिनका विवरण निम्नवत है –

1-बजाज आटो वी 52-चैसिस नम्बर – MD2A74BZ2GRA10342,

इंजन न.JHZRGA10515

2-चेसिस नंबर-MBLHAW12XN4D07858,इंजन न. HA11EYN4D03632

3-प्लैटिना,चेसिस नंबर-MD2DDDZZZTPB52569

इंजन न.DUUBTB84110

4-स्प्लेंडर चैसिस न.-MBLHAW22XPHJE3613

इंजन न.HA11E7PHJB1064

5-हीरो होंडा स्प्लेंडर,चैसिस न.02K20C20201

इंजन न.02LK18M19248

6-स्प्लेंडर प्लस, चैसिस नम्बर -MBLHA10CGHHB06695

इंजन न.-10HA10ERHHB07797

 *पुलिस टीम* 

1-उ.नि.नवीन चौहान 

2- अ.उ.नि.नन्द किशोर 

3- हे.कां 270 शिवराज 

4-कां 714 जयपाल चौहान 

5-कां 789 मुकेश चौहान 

6-कां 676 वीरेंद्र चौहान

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *