• October 19, 2024

वसीम हत्याकांड की न्यायिक जांच को लेकर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

 वसीम हत्याकांड की न्यायिक जांच को लेकर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल( हरिद्वार) उत्तराखंड

जनपद हरिद्वार * हरिद्वार में वसीम हत्याकांड के विरोध में एक प्रदर्शन कर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी हरिद्वार के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। मृतक वसीम के परिवारजन विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी ने आज डी एम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया।

प्रदर्शन करने वालों में क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, इंकलाबी मजदूर केंद्र, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र ,भेल मज़दूर ट्रेड यूनियन एवं जन अधिकार संगठन तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के कानूनी सलाहकार एडवोकेट रूपचंद आजाद जी तथा सोहलपुर निवासी मृतक वसीम के परिवारजन शामिल रहे ।

प्रतिनिधियों द्वारा डीएम महोदय से मिलकर पुलिस द्वारा मृतक वसीम के परिवारजनों पर लगे झूठे मुकदमे वापस लेने एवं उन्हें मानसिक रूप से परेशान न करने के लिए कहा गया।इस पर जिलाधिकारी महोदय ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वे एसएसपी महोदय से मिलकर बात करेंगे। 

तथ्यों की जमीनी स्तर पर जांच पड़ताल करने के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग टीम जिसमें नागरिक अखबार टीम व क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन इंकलाबी मजदूर केंद्र प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, एवम भेल मजदूर ट्रेड यूनियन द्वारा पहले 9 सितंबर को रुड़की के निकट सोहेलपुर एवं माधोपुर में जाकर स्थानीय निवासी व मृतक वसीम के परिवार जनो एवं इस घटना में पुलिस जांच अधिकारी से मिलने गई । आज टीम द्वारा एक रिपोर्ट भी प्रेस के लिए प्रकाशित की गई।

विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा मांग की गई है कि :

1- वसीम हत्याकांड की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की जाए वह दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

2- वसीम के परिवार जनों पर लगे झूठे मुकदमे वापस लिए जाए। 

3- सोहलपुर एवं माधोपुर के स्थानीय निवासियों को पुलिस द्वारा धमकाना बंद किया जाए।

4- गोरक्षा के नाम पर अल्पसंख्यकों का दमन एवं हत्याये बंद की जाए।

ज्ञापन देने में प्रगतिशील महिला का केंद्र की हरिद्वार प्रभारी नेता,सचिव दीपा, रिंकी (प्रीति), इंकलाबी मजदूर केंद्र के सचिव पंकज कुमार, जय प्रकाश , क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के संयोजक नसीर अहमद जन अधिकार संगठन के अध्यक्ष सुनील आनंद भील मजदूर ट्रेड यूनियन के महामंत्री अवधेश कुमार देवभूमि श्रमिक संगठन हिंदुस्तान यूनिलीवर के जितेंद्र कुमार, मृतक वसीम के पिता नसीम जी एवं फतेह मुस्तकीम गुलशन पूर्व बीडीसी मेंबर जितेंद्र कुमार एवम अल्पसंख्यक मोर्चा के कानूनी सलाहकार एडवोकेट रूप चंद आजाद आदि शामिल रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *