• October 19, 2024

एग्रो क्लाइमेटिक जोन (वेस्टर्न हिमालयन रीजन) के अंतर्गत प्रदर्शन पर किसान दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन

 एग्रो क्लाइमेटिक जोन (वेस्टर्न हिमालयन रीजन) के अंतर्गत प्रदर्शन पर किसान दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड

जनपद हरिद्वार * जनपद हरिद्वार के रानी माजरा गांव में एग्रो क्लाइमेटिक जोन (वेस्टर्न हिमालयन रीजन) के अंतर्गत प्रदर्शन पर किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, राज्य विपणन प्रबंधक, इफको ,देहरादून थे तथा अध्यक्षता श्री देशराम सैनी प्रगतिशील कृषक ने की ।कार्यक्रम में डॉ राम भजन सिंह , उप महा प्रबंधक (विपणन), इफको, हरिद्वार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अधिकारियों एवं किसानों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में प्रियांश दीक्षित, कृषि स्नातक प्रशिक्षु, रुड़की,( हरिद्वार )के द्वारा किसानों को एनपीके कंसोर्टियां व संतुलित उर्वरक की जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ योगेंद्रपाल सैनी वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र ,धनोरी ने किसानों को संतुलित उर्वरक प्रयोग की जानकारी दी तथा गन्ना एवं गेहूं की उन्नत खेती के बारे में विस्तार से बताया 

कार्यक्रम में श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, राज्य विपणन प्रबंधक, इफको, देहरादून ने किसानों को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तरल के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि किसान भाई दानेदार यूरिया आधी मात्रा में प्रयोग करें तथा फसल में पर्याप्त पत्तियां आने पर 20 दिन के अंतराल पर नैनो यूरिया प्लस तरल 4-5ml प्रति लीटर पानी के हिसाब घोल बनाकर दो स्प्रे करें

दानेदार यूरिया के अधिक प्रयोग के कारण फसलों में कीड़े, बीमारी अधिक लगते हैं जिससे पेस्टिसाइड का प्रयोग करना पड़ता है और किसान की लागत भी बढ़ती है तथा उपज कम होती है 

नैनो डीएपी से किसान भाई बुवाई के समय बीज उपचार करें और खड़ी फसल में पर्याप्त पत्तियां आने पर एक 5 एमएल प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें नैनो उर्वरकों के प्रयोग करने से भूमि खराब नहीं होती है भूमिगत जल प्रदूषण नहीं होता और ना ही वातावरण प्रदूषित होता है

श्री मनोज सिंह दानू कनिष्ठ क्षेत्र प्रतिनिधि इफको राज्य कार्यालय देहरादून ने डबल्यू एस एफ तथा खड़ी फसलों में जल विलय उर्वरकों का प्रयोग करने की सलाह दी 

श्री करण सिंह एडीओ सहकारिता विभाग बहादराबाद ब्लॉक ने किसानों से नैनो यूरिया प्लस नैनो डीएपी तरल सागरिका तरल के प्रयोग के लिए सलाह दी एवम सहकारी समितियों के योजनाओं से किसानों को अवगत कराया कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों एवं किसानों ने नैनो डीएपी तरल पर आधारित धान के फ़सल प्रदर्शन क्षेत्र का भ्रमण किया 

कार्यक्रम मे इफको से एस एफ ए ओमवीर सैनी, परविंदर वर्मा व आशीष कुमार सहित लगभग120 किसानों ने भाग लिया।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *