• October 19, 2024

बम्बई के वर्ल्ड फेम सूफी सिंगर अनीस रईस साबरी को “फख्र-ए-सूफी” अवार्ड से नवाजा

 बम्बई के वर्ल्ड फेम सूफी सिंगर अनीस रईस साबरी को “फख्र-ए-सूफी” अवार्ड से नवाजा
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

रुड़की * हजरत साबिर पाक के 756-वें उर्स के समापन के अवसर पर दुबई से कार्यक्रम करके पिरान कलियर आये,मुम्बई फिल्म जगत में अपना स्थान बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्मी सूफी सिंगर (बच्चा कव्वाल के नाम से विख्यात) अनीस रईस साबरी का उर्स कार्यक्रम कमेटी व उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति द्वारा इब्राहिम सेठ की खानकाह में “फख्र-ए-सूफी” एवार्ड से सम्मानित किया गया।

समिति के अध्यक्ष व शायर अफजल मंगलौरी,मेला सैक्टर मजिस्ट्रेट टीकम सिंह चौहान,आसिफ सेठ,पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के ओएसडी आकिब जावेद ने अवार्ड,शाल,तबर्रुक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि अनीस रईस साबरी ने बचपन से अपने नाना प्रसिद्ध कव्वाल शेवन बिजनोरी (बम्बई) और अपने स्वर्गीय पिता रईस साबरी व असलम साबरी से राग,सुर,रागिनी,ख्याल व कव्वाली की शिक्षा लेकर जो रियाज व मेहनत की उसी का फल है कि वे पूरी दुनिया व फिल्म जगत में बहुत कम समय में अपना नाम रौशन कर रहे हैं।

अनीस रईस साबरी “फख्र-ए-सूफी” एवार्ड पाकर भावुक हो गए और साबिर पाक के प्रति अपनी आस्था को प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि उनको दुबई,शरजाह कतर,लंदन,मॉरीशस,नेपाल सहित अपने देश की अनेकों संस्थाओं द्वारा एवार्ड व सम्मान मिले हैं,मगर ये एवार्ड मेरे लिए बहुत कीमती है।उन्होंने कहा कि साबिर पाक का उर्स भारत की तहजीब का दर्पण है।

यहाँ हिन्दू,मुस्लिम,सिख सहित अनेकों धर्मों के श्रद्धालु आते हैं,जिनकी दुआएं भी उन्हें हमेशा मिली है।

इस अवसर पर, सैयद उस्मान सईद मुर्तजा,महमूद अली,डॉ०शशि सैनी,राव सिकन्दर अली,शाहनवाज कुरैशी,विकास वशिष्ठ,हाजी सुलेमान, डॉ०शाहिद,इमरान देशभक्त,सैयद नफीसुल हसन,सलमान अली आदि ने भी फूलमालाओं से अनीस रईस साबरी का अभिनन्दन किया

उसके उपरांत उन्होंने हम्द नात,साबिर पाक,ख्वाजा गरीब नवाज की मनकबत के साथ-साथ “मेरा भारत प्यारा-प्यारा,ये है सन्तों का दुलारा” जैसी आदि कव्वालियां सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।इसके उपरांत उन्होंने साबिर पाक के महफिल खाने की बज्मे कव्वाली में कलाम पेश किये।

अफजल मंगलौरी ने बताया कि आगामी पच्चीस सितम्बर को मंगलौर में जश्ने शाह विलायत में भी उनको आमंत्रित किया गया है।

 

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *