• September 19, 2024

मोबाईल और नगदी चोरी प्रकरण का पुलिस टीम ने किया खुलासा

 मोबाईल और नगदी चोरी प्रकरण का पुलिस टीम ने किया खुलासा
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

थाना सिडकुल * दिनांक 12/08/2024 को थाना सिड़कुल पर तहसील पुत्र आबिद निवासी बराला थाना कैराना जिला शामली उत्तर प्रदेश ने आकर एक लिखित तहरीर के माध्यम से शिकायत दी कि 10 अगस्त को अज्ञात शख्स द्वारा शिकायतकर्ता के घर से एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन व ₹7500/- कैश चोरी कर लिया गया है।

मुताबिक शिकायत थाना सिडकुल पर अंजान शख्सियतों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 463/2024 धारा 305 (1)BNS पंजीकृत किया गया।

वारदात अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने खबरी की पुख्ता खबर पर दिनांक 13/09/24 को पुलिस लाइन पेट्रोल पंप से नवोदय नगर की ओर जाने वाले रास्ते से प्रकाश में आए दो नौजवान दबोचकर उनके कब्जे से ₹4000/- नगदी बरामद की। मुकदमे में धारा 317(B) BNS की जोड़ी गई। दोनों युवकों के खिलाफ विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 

*पकड़े गए आरोपित-*

1. सोनू पुत्र स्वर्गीय माहीचंद निवासी ग्राम आन्नेकी थाना सिडकुल 

2. सूरज पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम आनेकी थाना सिडकुल 

*बरामदगी-* नगदी ₹4000/- 

 *पुलिस टीम*

1. थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी 

2. उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त 

3. कांस्टेबल हरि सिंह रावत 

4. रिक्रूट कांस्टेबल प्रियांशु

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *