• October 20, 2024

मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विश्व साक्षरता दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया

 मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विश्व साक्षरता दिवस पर  शिक्षकों को सम्मानित किया
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

ऋषिकेश  * क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विश्व साक्षरता दिवस पर लोगों को साक्षर बनाने के लिये प्रयास करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि किसी को साक्षर बनाना सबसे बड़े परोपकारों में से एक है।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने गुमानीवाला की सेतु फाउंडेशन की संस्थापिका सरिता भट्ट, हरिपुरकलां के राजन बडोनी, गीतानगर के जयपाल त्यागी, मायाकुंड के अजयदास, ऋषिकेश के मुकेश अग्रवाल, वीपी भारद्वाज, रायवाला के आशु सैनी, अभिषेक पठोयी को शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

डा. अग्रवाल ने कहा कि यूनेस्को ने 1966 में अपने 14वें आम सम्मेलन के दौरान आधिकारिक तौर पर 08 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में घोषित किया। इसके ठीक एक साल बाद, 8 सितंबर, 1967 को, दुनिया ने पहली बार इस खास दिन को मनाया, जिसने एक महत्वपूर्ण वैश्विक पालन की शुरुआत की।

डा. अग्रवाल ने कहा कि भारत में भी इसको लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं। सर्व शिक्षा अभियान इसका एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि साक्षरता शब्द साक्षर से आता है, जिसका अर्थ शिक्षित होने से है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का उद्देश्य बताते हुए कहा कि दुनियाभर की आबादी को साक्षर बनाने के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करना इसका मुख्य लक्ष्य है। कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य है कि दुनियाभर में ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षा ग्रहण करें।

डा. अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड की औसत साक्षरता दर 78.82 फीसदी है। इसमें से पुरुष साक्षरता दर 87.40 फीसदी है। वहीं, महिलाओं की साक्षरता दर 70 फीसदी है। 

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, उपाध्यक्ष पुनिता भंडारी प्रधान सागर गिरी शांति प्रसाद थपलियाल जितेंद्र पाल रवि सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *