• November 21, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया ताड़ीखेत ब्लॉक में मिनी स्टेडियम का लोकार्पण

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड

रानीखेत* उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या विधानसभा रानीखेत के ताड़ीखेत ब्लॉकपहुंची जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्तों ने भव्य स्वागत किया।

यहाँ खेल मंत्री ने”मिनी स्टेडियम”का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया।साथ ही उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित कैम्प का निरीक्षण किया।वहीं एक पेड माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया।

खेल मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में स्टेडियम ना होने से खिलाड़ियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता था, साथ ही उन्हें अपने खेल अभ्यास के लिए अन्य जगहों का रुख करना पड़ता था।लेकिन अब मिनी स्टेडियम की शुरुवात होने से खिलाड़ियों के लिए यह स्टेडियम लाभदायक सिद्ध होगा।कहा कि खेल और खिलाड़ियों के हितों को सुरक्षित और उनके लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में लगातार ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं।

आज खिलाड़ियों के लिए सरकारी विभाग के नौकरी की व्यवस्था की गई है।कहा कि बालक और बालिकाओ की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं लागू की गई है।उन्हें छात्रवर्ती से लाभान्वित किया जा रहा है।साथ ही कहा कि राज्य में होने जा रहे 38 वे राष्ट्रीय खेलो के आयोजन के लिए सभी काम पूरे कर दिए गए हैं।राष्ट्रीय खेलो की मेजवानी मिलना राज्य के लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर विधायक श्री प्रमोद नैनवाल जी, जिलाध्यक्ष श्रीमती लीला बिष्ट जी,जिला महामंत्री श्री विनोद भट्ट जी,मंडल अध्यक्ष श्री भूपाल परिहार जी,श्री मुकेश पांडे जी, विधायक प्रतिनिधि श्री भुवन जोशी जी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री धन सिंह रावत जी,श्रीमती विमला रावत जी,संयुक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती वरुणा अग्रवाल जी,जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रशांत चौहान जी,श्री हरीश प्रकाश जी,श्री हेमंत अधिकारी जी,श्री कैलाश बिष्ट जी सहित पार्टी कार्यकर्ता ,विभागीय अधिकारी और क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *