• October 18, 2024

35 किलो गौमांस व गौकशी उपकरण के साथ दबोचा अभियुक्त

 35 किलो गौमांस व गौकशी उपकरण के साथ दबोचा अभियुक्त
Sharing Is Caring:

 

कृतिका अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

थाना बहादराबाद ÷ दिनांक 02.06.24 को ग्राम मरगुबपुर में ढाबे में गौ मांस बेचने व भारी मात्रा में गौमास रखने की सूचना मिली थी।

उक्त सूचना पर उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार मय टीम के मौके पर पहुंचने पर आरोपी द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसको टीम द्वारा घेर कर मौके से पकड़ लिया गया।

आरोपी ने अपना नाम ईनाम पुत्र महमूद निवासी ग्राम मरगुबपुर बताया। फ्रीज को खोलकर देखा तो फ्रीज में लगभग 35 किलो गौमांस रखा है उक्त मांस के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि साहब यह माँस मैने दो-तीन दिन पहले गुलशेर पुत्र जाबिर व मुंतजीर पुत्र नादर निवासीगण मरगुबपुर से खरीदा था यह लोग समय -समय पर गौकशी कर गाय का माँस मुझे देते रहते है। जिसे मै अपने दुकान में रखकर बेचता हूं। 

पशु चिकित्साधिकारी को मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा बरामद मांस को देखकर गऊ मांस के रुप मे पहचान की गयी, बरामद मांस से नमूना माल लेकर शेष मांस को पशु चिकित्साधिकारी के देखरेख मे सुरक्षित जगह मे अम्लीय छिडकाव कर नष्ट किया गया। 

उपरोक्त व्यक्ति व प्रकाश में आए व्यक्तियों के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 579/23 धारा- 3/5/11 गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त* इनाम पुत्र महमूद निवासी मरगूबपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 52 वर्ष

*बरामदगी* 35 किग्रा गौमांस/ अवशेष

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, थाना बहादराबाद हरिद्वार

2-उ0नि0 कल्पना शर्मा ,थाना बहादराबाद हरि0

3-उ0नि0 करम सिंह ,थाना बहादराबदा हरि0 

2- अ0उ0नि0 तरुण कुमार, थाना बहादराबाद हरिद्वार

2- हे0 का0 220 नरविन्दर सिंह, थाना बहादराबाद हरिद्वार 

3- कानि0 596 अंकित कुमार , थाना बहादराबाद हरिद्वार

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *