• September 8, 2024

पांच दिवसीय स्पर्श गंगा समर कैम्प का समापन

 पांच दिवसीय स्पर्श गंगा समर कैम्प का समापन
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

जनपद हरिद्वार ÷ रुड़की धुर्व गार्डन मे पांच दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का सफलतापूर्वक समापन हुआ। स्पर्श गंगा के प्रणेता डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और राष्ट्रीय संयोजिका डॉ आरुषि निशंक ने नन्हे मुन्ने बच्चो को सन्देश के माध्यम से शुभकामनाये दी , सभी प्रतिभागी बच्चो ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और अपनी प्रस्तुति दी ,

 रीता चमोली, मनु रावत, प्रीति गुप्ता ने प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र, देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम और योग आसन प्रस्तुत किये, योगाचार्य गीता कार्गी, आशा धस्माना, कमला केन्थोला,रेखा ने समर कैम्प में बच्चो को निःशुक्ल योग प्रशिक्षण देकर अपनी सेवाएं दीl

स्पर्श गंगा टीम का मुख्य उद्देश्य है बच्चो को उनकी प्रतिभानुसार आत्मनिर्भर बनाना स्पर्श गंगा संयोजिका सावित्री मंगला और हेमा बिष्ट ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य है ,बच्चो को राष्ट्रप्रेम, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता ,की भावना बचपन से ही सिखानी चाहिए,

हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक  के सानिध्य में स्पर्श गंगा 2009 से मां गंगा की स्वच्छता के लिए काम कर रहा है और सामाजिक कार्यो में अपनी अग्रणीय भूमिका निभा रहा है रीता चमोली ने कहा कि ग्रीष्मकालीन गतिविधियों से बच्चों में नवचेतना जागृत होती है मनु रावत ने कहा किऐसे आयोजन होते रहने चाहिए यह कैम्प उमंग ,खेल कूद, मौज मस्ती भरी पाठशाला होते है क्योंकि इस तरह के कैम्प में बच्चे खेल खेल में व्यवहारिक ज्ञान अर्जित करते है , हुनर सीखना सर्वोत्तम कला है

प्रीति गुप्ता ने कहा कि समर कैम्प बच्चों को महत्वपूर्ण सामाजिक, भावनात्मक और संज्ञानात्मक कौशल विकसित करने में मदद करता है। समर कैम्प बच्चो के विकास में मील का पत्थर साबित होते है,

कार्यक्रम मेसैकडो बच्चो ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम मे सावित्री मंगला,हेमा बिष्ट,आशा धस्माना,गीता कार्गी, कमला केन्थोला, दमयंती नेगी, पुष्पा बुडाकोटि प्रभा भट्ट, मितुषी ,कविता सैनी मीनाक्षी नीता रानी, रेखा ,अनीता, सुनीता सैनी को भी सम्मानित किया

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *