टप्पेबाजी की योजना बना रहे 04 संदिग्ध आला नकब से साथ आए पुलिस की गिरफ्त में
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
कोतवाली नगर हरिद्वार ÷ दिनांक 16.05.2024 को मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने सूर्य उदय होटल के सामने रेलवे सुरंग हर की पैड़ी क्षेत्रांतर्गत से चोरी (टप्पेबाजी ) की योजना बना रहे चार संदिग्ध (टप्पेबाजों) को आलानकब के साथ दबोचा। आरोपी घाटों और बस स्टेशन में लोगों का बैग, पेंट, मोबाइल आदि चुराते हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार पर मु0अ0स0 366 / 24 धारा 401 भादवि पंजीकृत किया गया। संबंधित न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*पकड़े गए संदिग्धों का विवरण-*
1-विनोद कुमार पुत्र रामसागर निवासी छेतकपुखा थाना धानेपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश
2-गगन कुमार पुत्र नंदलाल निवासी ग्राम पनकसिया नौरग मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश
3-सुमित थापा पुत्र मदन थापा निवासी गोसाई गली कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
4-सोनू पुत्र अदालत निवासी चंडीघाट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार
*बरामदगी-* 4 अदद आलानकब
*पुलिस टीम-*
अ0उ0 नि0 राधाकृष्ण
कानि रमेश
कानि शिवशंकर