• May 18, 2024

साधु माई बाप है साधु भाई बंध् साधु मिलाये राम से काटे जगत के फंद  ÷ स्वामी कृष्ण देव जी महाराज

 साधु माई बाप है साधु भाई बंध् साधु मिलाये राम से काटे जगत के फंद  ÷ स्वामी कृष्ण देव जी महाराज
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल हरिद्वार उत्तराखंड

हरिद्वार भूपतवाला स्थित श्री ब्रह्म निवास आश्रम उत्तरी क्षेत्र में परम पूज्य गुरुदेव स्वामी जगन्नाथ जी महाराज की 38वीं पवन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थिति में महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी परमात्मदेव जी महाराज के पावन सानिध्य में मनाई गई

इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी कृष्ण देव जी महाराज ने कहा साधु माई बाप है साधु भाई बंध्द साधु मिलाये राम से कांटे जगत के फंद कहने का तात्पर्य यह है इस संसार में गुरु ही ज्ञान के दाता है और गुरु ही कल्याण करने वाले हैं गुरु के बिना ईश्वर तक पहुंच पाना संभव नहीं गुरु मिलते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान भव सागर की नैया के गुरु ही तारणहार गुरु इस संसार में गंगा की समान पावन है जो अपने ज्ञान रूपी अमृत से भक्तों को कल्याण की ओर ले जाते हुए भवसागर पार करा देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर 1008 स्वामी परमात्मा देव जी महाराज ने कहा इस कलयुग में अन्न का दान और विद्या का दान सबसे बड़ा दान है

गुरुदेव परमात्मा देव ने कहा तू स्वयं सच्चिदानंद है किसकी फेरे माला ईश्वर तो स्वयं मनुष्य के मन मंदिर में विराजमान है जिसे हम बाहर ढूंढते हैं वह हमारे अंदर ही बैठे हैं सब कुछ करने वाले और करवाने वाले वही है अगर आप अपना कल्याण चाहते हो तो गुरु के बताये मार्ग पर चलो साधु संत ऋषि मुनि गुरुजनों की महिमा इस संसार में बड़ी ही अपरंपार है इस धरा पर जब-जब ईश्वर अवतरित हुए हैं उन्हें भी गुरु के सानिध्य और मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ी है गुरु आपके जीवन के सभी कष्ट संताप समाप्त कर देते हैं आपको धर्म कर्म सत्संग कथा कीर्तन तथा भंडारे के माध्यम से कल्याण के मार्ग की ओर ले जाकर आपका लोक और परलोक दोनों सुधार देते हैं

इस अवसर पर बोलते हुए श्री ज्ञान गोदड़ी पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञान देव जी महाराज ने कहा गुरु इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ज्ञान का एक सूर्य होते हैं उनका पावन सानिध्य मां गंगा के सामान पावन होता है गुरु जन ही भक्तों को उंगली पड़कर भगवान राम से मिलते हैं गुरुजनों की महिमा बड़ी ही अपरंपार है

इस अवसर पर कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज महंत अरुण दास महाराज महंत हरिहरानंद महाराज महा मंडलेश्वर स्वामी ललितानंद महाराज महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज स्वामी कल्याण देव महाराज महंत रवि देव वेदांताचार्य महंत सूरज दास महाराज स्वामी शिव प्रकाश महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत सत्यव्रतानंद महाराज महंत कृष्ण मुरारी महाराज महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज स्वामी दयानंद महाराज श्री ज्ञान दास पटवारी महाराज वेद प्रकाश शास्त्री महाराज स्वामी परमानंद महाराज महंत जय रामदास महाराज सतपाल जी महंत बाबा मस्त गिरी महाराज महंत कैलाश आनंद शंभू दास महाराज स्वामी केशवानंद महाराज महंत ऋषिश्वरानंद महाराज नागा बाबा ज्ञानेंद्र जी महाराज महंत राम मुनि महाराज महंत परमानंद शुक्र गिरी महाराज महंत गंगा दास उदासीन महाराज महंतसुतीक्ष्ण मुनि महाराज महंत बाबा दलजीत सिंह महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप महाराज महंत विष्णु दास महाराज महंत शिवम गिरी महाराज सरवन गिरी महाराज श्याम गिरी महाराज रामदास महाराज कालीचरण महाराज धर्मदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे सभी ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *