• September 8, 2024

हरिद्वार के विभिन्न ट्रेड यूनियनों व सामाजिक संगठनों ने मनाया मजदूर दिवस

 हरिद्वार के विभिन्न ट्रेड यूनियनों व सामाजिक संगठनों ने मनाया मजदूर दिवस
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल( हरिद्वार) उत्तराखंड

जनपद हरिद्वार ÷ 01 मई 2024 को हरिद्वार में मई दिवस आयोजन समिति (विभिन्न ट्रेड यूनियन एवं सामाजिक संगठनों) द्वारा मई दिवस के अवसर पर शिवालिक नगर चौक पर पहले एक आम सभा की गई उसके बाद एक जुलूस चिन्मय डिग्री कॉलेज तक निकाल कर सभा समाप्त की गई है। 

संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा हरिद्वार के संयोजक व फूड्स श्रमिक यूनियन आईटीसी के अध्यक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि मजदूरो ने 1886 में अमेरिका के शहर शिकागो में 8 घंटे कार्य दिवस की लड़ाई लड़ी और जीती थी और मजदूर वर्ग के संघर्ष को आगे बढ़ाया मजदूर राज समाजवाद तक का संकल्प लिया था…

 मई दिवस के इतिहास पर बात रखते हुए इंकलाबी मजदूर केंद्र के जयप्रकाश ने कहा कि मजदूर वर्ग के चार नायक एंजेल, स्पाइस, फिशर, और पारसंस को फर्जी बम कांड में फंसा कर फांसी लगा दी गई जबकि मजदूरों द्वारा 1884 से ही शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जा रहे थे | मजदूरों के अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा 1 में 1889 से 1 मई को अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया गया। 

प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की दीपा ने कहा कि मजदूरों के हर संघर्ष में महिलाओं ने व्यापक भागीदारी की मई दिवस के संघर्ष हो या समाजवाद के लिए संघर्ष में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी की है। 

क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के संयोजक नसीर अहमद जी ने कहा आज मजदूर वर्ग के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती फासीवाद की है जिसे एकाधिकार पूंजीपति वर्ग एवं आरएसएस और भाजपा के गठजोड़ से कायम किया जा रहा है। 

देवभूमि श्रमिक संगठन (HUL) के महामंत्री दिनेश कुमार ने कहा किआज भाजपा सरकार ने 44 श्रम कानून को खत्म कर कर चार लेबर कोडस में तब्दील कर दिया गया है तथा मजदूरों को 100 साल पुरानी गुलामी के कालखंड में भेज दिया है आज मजदूरों को एक साथ होकर व्यापक संघर्ष करने की जरूरत है। 

भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष राज किशोर ने कहा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस से भी अधिक पूंजीपतियों के प्रति अपनी वफादारी दिखाई है सरकारी संस्थाओं को अंबानी अडानी जैसे बड़े पूंजीपतियों को सौंपा जा रहा है इसी वर्ष 16 लाख करोड रुपए का कर्जा पूंजीपत्तियों का सरकार ने माफ कर दिया है ..

सीमेंस वर्कर्स यूनियन (सी एंड एस इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) के महिपाल ने कहा कि उत्तराखंड में न्यूनतम वेज 2500 बढ़ गया है लेकिन मजदूरों को संघर्ष करने के बाद ही यह हासिल हो सकता है.

एवरेडी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अमित चौहान ने कहा कि मई दिवस के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि वर्तमान में मजदूरों के दुश्मन पूंजपतियों व उनकी दुश्मन पार्टियों तथा नौकरशाहों के खिलाफ खुलकर संघर्ष करके मजदूर स्वयं अपनी मुक्ति के लिए आगे आना होगा !

एवरेस्ट इंडस्टरीज मजदूर यूनियन के महामंत्री कुलदीप सैनी ने कहा कि आज एक फैक्ट्री स्तर के संघर्ष से सफलता नहीं मिलेगी बल्कि राज्य व देश के स्तर पर बड़े मोर्चे के तहत व्यापक संघर्ष करने की आवश्यकता है ..

प्रगतिशील भोजन माता संगठन की रजनी ने कहा कि सरकार एक से बढ़कर एक झूठ बोलती है महिला सशक्तिकरण के नाम पर स्वयं सरकारी विभागों में स्कीम वर्कर- भोजनमाता, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री से बेगारी कराई जा रही है। उन्हें स्थाई नहीं किया जा रहा है।

सत्यम ऑटो के महिपाल ने कहा कि मजदूरों के संघर्ष कमजोर होने से पूंजीपति वर्ग मजदूरों के अधिकारों पर एक के बाद एक बड़े हमले करते जा रहे हैं ।

सभा एवं जुलूस में एडवोकेट रूपचंद आजाद अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक वेलफेयर एसोसिएशन हरिद्वार, इंकलाबी मजदूर केंद्र के हरिद्वार प्रभारी पंकज कुमार, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के महामंत्री अवधेश कुमार, एवरेडी मजदूर यूनियन के महामंत्री अनिल सैनी, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र हरिद्वार की प्रभारी नीता, भोजन माता पूनम, जन अधिकार संगठन के मोहम्मद जोक, सत्यम ऑटो के कृष्णा, एवरेस्ट मजदूर यूनियन के अजब राणा देवभूमि श्रमिक संगठन के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत, राजा बिस्कुट के बृजेश कुमार, फूड्स श्रमिक यूनियन आईटीसी के इकलाख, देवेंद्र, मनीष, हरिओम आदि उपस्थित रहे

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *