हरिद्वार पुलिस ने तीन गुंडो की और ढोल नगाडो के साथ निकाली बारात किए जनपद की सीमा से बाहर
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
कोतवाली मंगलौर ÷ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से एसएसपी हरिद्वार द्वारा अपराधी किस्म के व्यक्ति पर नकेल कसे जाने के आदेश प्राप्त हुए थे थाना क्षेत्र में विभिन्न अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रिपोर्ट माननीय न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार को प्रेषित की गई थी
जिसके फल स्वरुप माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 14-4-24 को कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा तीन अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों को ढोल नगाड़ों के साथ बारात निकाल कर जिला बदर की कार्रवाई की गई जो गोकशी,चोरी, अवैध मादक पदार्थ आदि जैसे अपराध में संलिप्त थे। जिनको मुजफ्फरनगर की सीमा में भेज कर हिदायत दी गई।
अपराधी जिनके जिला बदर किया
1- दिलदार पुत्र हनीफ निवासी कुमराड़ी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार
2- कलीम पुत्र अनवर अनिवासी ग्राम लहबोली थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार।
3- सुभान पुत्र खलील निवासी लंढोरा कोतवाली मंगलौर