हरिद्वार पुलिस और S.T.F. की जुगलबंदी ने फिर दिखाया अपना कमाल
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
थाना सिडकुल ÷ दिनांक 15/02/2024 को राहुल कुमार निवासी धनोरी थाना पिरान कलियर द्वारा थाना सिड़कुल पर तहरीर देकर बताया गया कि अज्ञात आरोपियों ने शिकायतकर्ता की मोटरसाइकिल को गिराकर उससे डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया और मौके से भाग गए।
शिकायत पर थाना सिड़कुल पर मुकदमा अपराध संख्या 82/2024 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने दिनांक 19/02/2024 को घटना में शामिल आरोपी शिवकुमार व गुलाम साबिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा मुकदमें में धारा 341/120b/ 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।
विवेचना के दौरान चार अन्य प्रकाश में आये आरोपियों की तलाश हेतु काफी प्रयास/दबिश दिए जाने के बाद भी चारों लगातार फरार चल रहे थे। इस दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा चारों फरार आरोपियों पर ₹10000/10000 का ईनाम घोषित किया गया था।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास के क्रम में दिनांक 10.4.2024 को S.T.F. उत्तराखंड व सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ईनामी अरुण उर्फ राजा को लक्सर बाजार से तथा ईनामी अंकित को उसके गांव रजापुर कलालहटी फतेहपुर से दबोचने में सफलता हासिल की गई। दोनों आरोपियों की निशादेही पर 25000/25000 रुपए नगदी बरामद की गई है।
*विवरण ईनामी-*
1- अंकित पुत्र यशपाल निवासी रजापुर कलालहटी थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश ।
2- राजा अरुण उर्फ राजा पुत्र पहल सिंह निवासी मकान नंबर 56 ग्राम फतेहपुर जुनार कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी-* कुल ₹50000/- नगदी
*आरोपी राजा अरुण का अपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0 109/ 2021 धारा 392/ 411 आईपीसी कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
2-मु0अ0सं0 139 /2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली लक्सर हरिद्वार
*पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी
2-चौकी प्रभारी कोर्ट ब्रह्म दत्त बिजलवान
3-उप निरीक्षक संदीप चौहान
4-कांस्टेबल मनीष कुमार
5-कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान
S.T.F. उत्तराखंड (देहरादून) टीम