• December 22, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

शराब तस्करी/सट्टे/गौकशी में लिप्त गुंडा तत्वों को मुजफ्फरनगर की सीमा में छोड़कर 01 माह के लिए किया जिला बदर

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

थाना बहादराबाद ÷ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु शराब तस्करी/सट्टे/गौकशी में लिप्त पेशेवर अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

जिसपर बहादराबाद पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में 04 अपराधियों को माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेश के अनुपालन में अभियुक्तगण को बाद आवश्यक कार्रवाई कर 04 गुण्डा तत्वों को जनपद हरिद्वार की सीमा से जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा में छोड़ा गया हिदायत दी गई की 01 माह तक जिला हरिद्वार की सीमा के अन्दर प्रवेश वर्जित है । माननीय न्यायालय के आदेश का उल्लंघन हुआ तो नियमानुसार गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

*जिला बदर अभियुक्तगण*

1- मंजेश पुत्र विरमपाल निवासी ग्राम शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार 

2- अनीस पुत्र पीरू निवासी ग्राम बढेडी राजपुताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार 

3- सलमान पुत्र पीरू निवासी ग्राम बढेडी राजपुताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार

4- नफीस पुत्र पीरू निवासी ग्राम बढेडी राजपुताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार 

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार प्रभारी चौकी शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार 

2- हे0का0 288 भूपेन्द्र सिह चौकी शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार 

3- कानि. 596 अंकित चौकी शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार

4- हो0गा0 प्रदीप कुमार चौकी शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *