• July 27, 2024

डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को जनसभा को सफल बनाने के लिए ऋषिकेश विधानसभा से एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का लक्ष्य दिया

 डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को जनसभा को सफल बनाने के लिए ऋषिकेश विधानसभा से एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का लक्ष्य दिया
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

ऋषिकेश  ÷ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने 11 अप्रैल को ऋषिकेश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनसभा की तैयारियों को लेकर श्यामपुर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

मंगलवार को आडवाणी धर्मशाला में आयोजित बैठक के दौरान डॉ अग्रवाल ने कहा कि आईडीपीएल हॉकी मैदान में 11 अप्रैल को जनसभा आयोजित की जाएगी। डा. अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को जनसभा को सफल बनाने के लिए ऋषिकेश विधानसभा से एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का लक्ष्य दिया। 

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, महामंत्री सतपाल राणा, चंद्र मोहन पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा सोनी रावत, अभिनव पाल, राजवीर रावत, लक्ष्मण राणा, प्रदीप धस्माना, दीपिका व्यास, रुकमा व्यास सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जनसंपर्क अभियान के जरिये बताई मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां ÷ ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने गंगानगर सहित गणेश विहार, अपर गंगानगर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां जनता के समक्ष रखी।

इस मौके पर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, निवर्तमान पार्षद शिवकुमार गौतम, भाजपा नेता एकांत गोयल, रमेश अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा उषा जोशी, सीमा रानी, विवेक शर्मा, आशा शुक्ला, रेखा चौबे आदि उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *