• October 18, 2024

तड़ीपार का आदेश मिलते ही 02 को बिजनौर बॉर्डर व 06 को सहारनपुर बॉर्डर से दिखाया बाहर का रास्ता

 तड़ीपार का आदेश मिलते ही 02 को बिजनौर बॉर्डर व 06 को सहारनपुर बॉर्डर से दिखाया बाहर का रास्ता
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

कोतवाली ज्वालापुर ÷ आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व सभी तैयारियों को समय रहते पूर्ण करने एवं जरायम पेशेवरों पर गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट के माध्यम से लगाम लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मातहत को दिए गए आदेश पर काम करते हुए जनपद की विभिन्न थाना पुलिस लगातार गैंगस्टरों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ गुंडा तत्वों को जनपद से बाहर का रास्ता दिखा रही है।

इसी क्रम में न्यायालय से जारी जिला बदर के आदेश के तहत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दिनांक 04.04.2024 को 02 गुंडा तत्वों गुलफाम तथा ऋषि पाल को जनपद हरिद्वार की सीमा से जनपद बिजनौर की सीमा में तथा निम्नलिखित शेष 06 गुंडा तत्वों को आज दिनांक 05.04.2024 को जनपद सहारनपुर की सीमा में छोड़ा गया तथा मौके पर हिदायत दी गई की नियत अवधि 01 माह तक जिला हरिद्वार की सीमा के अंदर प्रवेश वर्जित है । आदेश का उल्लंघन हुआ तो नियमानुसार गुंडा एक्ट के अंतर्गत विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

*जिला बदर आरोपित का विवरण-*

1-राजू पुत्र प्रवीण उर्फ गुगा निवासी इंदिरा बस्ती ज्वालापुर हरिद्वार

2-ओम प्रकाश उर्फ काला पुत्र किशन लाल निवासी तेलियान ज्वालापुर हरिद्वार

3-रवि पुत्र टीटू निवासी छाछ वाली गली, पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार

4-बोबी पुत्र सुभाष निवासी छाज वाली गली पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार

5-राहुल शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी खन्ना नगर ज्वालापुर हरिद्वार

6-हरिशंकर पुत्र किशन लाल निवासी जग्गू घाट लाल मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार

7-गुलफाम उर्फ शेरू पुत्र निसार निवासी मोहल्ला अहवावनगर ज्वालापुर हरिद्वार

8-ऋषिपाल पुत्र रमेश निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर हरिद्वार

 *पुलिस टीम-*

1-प्र०नि० रमेश तनवार 

2-व०उ०नि० राजेश बिष्ट 

3-उप निरीक्षक प्रदीप कुमार

4-अपर उप निरीक्षक अनिल सैनी

5-अपर उप निरीक्षक गंभीर तोमर

6- हे० का० मुज़फ़्फ़र बेग

7- का0 मनोज डोभाल 

8- का0 रविंदर

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *