ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के नेता लल्लन राजभर को करीब 500 लोगों के साथ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
ऋषिकेश ÷ ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के नेता लल्लन राजभर को करीब 500 लोगों के साथ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
देहरादून मार्ग स्थित व्यापार सभा में मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि आज मोदी है तो हर काम मुमकिन है। कहा कि आज विश्व में पीएम मोदी जी का डंका बज रहा है। हमारे पास नीति, नियत और नेतृत्व है, जबकि कांग्रेस व अन्य पार्टी दिशाहीन है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के कांग्रेस पार्टी से जुड़े कार्यकताओं को उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा था। कहा कि भाजपा की साफ नीति से प्रभावित होकर आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, निवर्तमान मेयर अनिता ममगाई जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, दिनेश पयाल, सुरेंद्र कुमार, सन्दीप गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंघल, विकास तेवतिया सहित सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।