10.28 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा नशा तस्कर
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
कोतवाली नगर ÷ आगामी लोक सभा चूनाव 2024 के दृष्टिगत कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नशा माफियाओं/तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने के क्रम में दि0 30.03.2024 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर कि सूचना पर 01 अभियुक्त को थाना क्षेत्र से 10.28 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्त*अरविंद उर्फ फडडा पुत्र महेश गुप्ता निवासी जग्गी झोपड़ी रोड़ी बेल वाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 35 वर्ष
*बरामदगी-* 10.28 ग्राम अवैध स्मैक
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 यशवीर सिंह
कानि 925 बृजमोहन
कानि 227 गंभीर
कानि। 831 कमल मेहरा