नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा 13.50 ग्राम स्मैक के साथ दंपति गिरफ्तार
कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड
थाना पिरान कलियर ÷ एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों व आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु हरिद्वार पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध तावड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में रहमतपुर रोड पर स्मैक बेचने की सूचना पर कलियर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रहमतपुर रोड अंडर ब्रिज के पास महिला सहित 02 अभियुक्तों को 13.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ा गया।
बरामदगी के आधार पर दंपति के विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग मु0अ0स 134/24 धारा 8/21/60 ndps act पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*-
1- अब्दुल रहमान पुत्र रईस निवासी मुक़र्बपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार
2- महिला अभियुक्ता पत्नी अब्दुल रहमान
*बरामदगी* 13.50ग्राम स्मैक बरामद
*पुलिस टीम*
1. वरिष्ठ उप निरीक्षक आमिरखान
2- उ0नि0 एकता ममगई
3. हे 0का0 जमशेद अली
4. हे0का0 भीम दत्त