• September 19, 2024

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आगामी 4, 5 एवं 6 मार्च को होने वाले तीन दिवसीय शक्ति वंदन कार्यक्रम की रूपरेखा बैठक का आयोजन

 भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आगामी 4, 5 एवं 6 मार्च को होने वाले तीन दिवसीय शक्ति वंदन कार्यक्रम की रूपरेखा बैठक का आयोजन
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड

जनपद हरिद्वार ÷ जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर महिला मोर्चा द्वारा आगामी 4, 5 एवं 6 मार्च को होने वाले तीन दिवसीय शक्ति वंदन कार्यक्रम की रूपरेखा बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिद्वार जिला प्रभारी रुचि भट्ट ने प्रतिभाग कर बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारी शक्ति के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।आज मोदी सरकार में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है।

आगामी 4 मार्च को होने वाले शक्ति वंदन दौड़ मे जिला महिला मोर्चा की बहने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करेगी।5 मार्च को प्रत्येक विधानसभा में शक्ति वंदन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पदयात्रा अथवा स्कूटी यात्रा अथवा बाइक यात्रा अथवा साइकिल यात्रा का आयोजन होने जा रहा है जिसमें मोर्चे की बहने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लेकर मोदी सरकार में हो रहे नारी सशक्तिकरण के प्रति केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करेंगी।

6 मार्च को शक्ति वंदन समापन कार्यक्रम के अंतर्गत पश्चिम बंगाल मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली मेगा रैली को प्रत्येक मंडल में एलईडी स्क्रीन लगाकर दिखाया जाएगा।

 जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश की सरकार के द्वारा नारी सशक्तिकरण की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लेकर धरातल पर उतरने का कार्य किया जा रहा है।

विभिन्न योजनाओं जैसे मातृ वंदन योजना, स्टैंडर्ड ऑफ़ इंडिया योजना, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, गौरा कन्या आदि अनेक योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने का काम किया जा रहा है।

जिला महामंत्री व महिला मोर्चा प्रभारी आशु चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा का चुनाव अति महत्वपूर्ण चुनाव है जिसमें महिलाओं की अधिकतम भागीदारी अति महत्वपूर्ण है।

जिस तरह पिछले 10 साल के कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महिलाओं को मजबूत करने का काम प्रदेश एवं केंद्र की सरकार के द्वारा किया गया है वह ऐतिहासिक व सराहनीय है।आगामी होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम के निमित्त सभी पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अनु कक्कड़ ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों के निमित्त जिन जिन पदाधिकारीयो को जिम्मेदारी दी गई हैं वह सभी पदाधिकारी आज से ही कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं।

इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रीति गुप्ता, शीतल पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा,रंजना चतुर्वेदी, रेनू शर्मा, मन्नू रावत, सविता पवार, पारुल चौहान सोनिया अरोड़ा,रंजीता झा , गीता कुशवाहा,गुड्डी कश्यप ,पुष्पा पाल अंजू बधवार, शर्मिला बगवाड़ी, पारुल चौहान चित्रा शर्मा, रोशनी भट्ट ,गोमती मिश्रा नीति शर्मा, रीना तोमर,मंजू नेगी, पर्मिला गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *