ग्राम पंचायत की जमीन पर बिना अनुमति बनाया ओवरहेड टैंक,डीoएमo ने दिए जांच के निर्देश…पढ़े
हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)। जल जीवन मिशन के तहत ओवरहेड टैंक का निर्माण कराने में जल संस्थान ने इतनी जल्दबाजी की कि ग्राम पंचायत की जमीन पर राजस्व विभाग के बिना प्रस्ताव के ही टैंक खड़ा कर दिया। निर्माण कार्य का टेंडर देने में भी नियमों को दरकिनार कर दिया गया। इसका खुलासा सूचना का अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में हुआ है। इससे पहले बहादराबाद ब्लॉक के पीतपुर गांव में एक किसान की बिना अनुमति के ओवरहेड टैंक का निर्माण कर दिया गया था।
जिलेभर में वर्ष 2021 से जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने का काम चल रहा है। विकासखंड बहादराबाद के ग्राम अहमदपुर ग्रंट में ओवरहेड टैंक और पेयजल लाइनें बिछाने का काम चल रहा है। हाल ही में इस कार्य में घपला करने के मामले का खुलासा हुआ, इसमें जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं। लेकिन अब एक और नया मामला निकलकर सामने आया है। ग्राम पंचायत की भूमि पर निर्माण कर दिया गया, लेकिन ओवरहेड टैंक का निर्माण करने से पहले राजस्व विभाग को प्रस्ताव
ही नहीं दिया गया है।
आरटीआई के तहत जब ग्राम पंचायत की भूमि पर टैंक बनाने को लेकर जानकारी मांगने पर सामने आया कि राजस्व विभाग के ग्राम प्रस्ताव रजिस्टर में कोई प्रस्ताव ही दर्ज नहीं कराया गया है।
बहादराबाद के अहमदपुर ग्रंट का मामला, आरटीआई में हुआ खुलासा काम हुआ लेट, मगर नहीं हुई कटौती निर्माण कार्य साल 2021 में शुरू हो गया था। वर्ष 2022 तक काम पूरा होना था, लेकिन अभी तक कार्य पूरा न होने पर 20 फीसदी कटौती फर्म से की जानी थी। लेकिन जानकारी मांगने पर मालूम हुआ कि अभी तक भी कार्य पूरा न होने के बाद भी फर्म से कोई कटौती नहीं की गई है।
इस पूरे खेल के सामने आने से जल संस्थान की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगा है। निर्माण कार्य में भी अनियमितता बरती गई है।संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली जाएगी। साथ ही इस मामले की जांच भी कराई जाएगी। धीराज सिंह गर्ब्याल, जिलाधिकारी हरिद्वार