• November 10, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित की गई बासमती कार्यशाला

Sharing Is Caring:

 

कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित की गई बासमती कार्यशाला
कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी पर दिनांक 18 सितंबर 2021 को बासमती धान उत्पादन हेतु सुरक्षित एवं उचित कीटनाशक प्रयोग एवं उत्तम कृषि पद्धतियां विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन बासमती निर्यात विकास संस्थान मोदीपुरम के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर पदम श्री से सम्मानित डॉक्टर बी पी सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे इनका भारत के बासमती धान उत्पादन में बड़ा योगदान है बासमती धान की प्रजाति पूसा बासमती 1, 1121 के जनक के रूप में भी जाने जाते हैं। बासमती निर्यात विकास संस्थान मोदीपुरम के प्रधान वैज्ञानिक डॉ रितेश शर्मा ने अपने व्याख्यान में बासमती धान उत्पादन मैं न्याय संगत कीटनाशक प्रयोग के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद में बासमती धान का अच्छा उत्पादन होता है कृषि से निर्यात हेतु गाकर अच्छा मूल्य प्राप्त कर सकते हैं। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने केंद्र द्वारा बासमती धान उत्पादन में केंद्र द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। मुख्य कृषि अधिकारी विकेश यादव ने कृषक उत्पादक संघ पर किसानों को जानकारी दी। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार एवं डॉ दीप्ति चौधरी ने निर्यात संगत बासमती धान उत्पादन पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर डॉ वाय पी सैनी, डॉo नीलकांत, इंo उमेश सक्सेना, डॉ सुचेता सिंह, डॉक्टर सरिता, श्री विनोद शर्मा, श्री अमित कुमार भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर केंद्र , इफको एवं कृभको आदि संस्थाओं द्वारा स्टाल भी लगाए गए। इस अवसर पर जनपद के कई प्रगतिशील किसान श्री माम चंद त्यागी, देशराज सैनी, कुंवर पाल सुशील कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *