सट्टे की खाईबाडी करने वाले 02आरोपियों को कोतवाली नगर पुलिस ने धर दबोचा
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
कोतवाली नगर हरिद्वार ÷ जनपद में अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.02.24 को कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थान शिवमुर्ती के पास से आरोपी 1- रवि भटट 2- विक्रान्त राणा को अवैध सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए मय सट्टा सामग्री व नगदी के साथ धर दबोचा।
आरोपी के विरूद्ध जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता आरोपी-*
1-रवि भटट पुत्र परमेश्वर भटट निवासी कुजगली खडी खडी हरिद्वार।
2- विक्रान्त राणा पुत्र पिकीसिह निवासी रामा कालोनी हरिपुरकला रायवाला देहरादून।
*बरामदगी-*सट्टा सामग्री 5110/ रू0
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 सजीत खण्डारी
कानि0 466 राहुल
कानि0 475 विक्टेश्वर