छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए जरसिया प्रदान की गई ÷ अभिमन्यु गुप्ता
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
बागपत /उत्तर प्रदेश ÷ वैदिक कन्या इंटर कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सि -वन के वरिष्ठ सदस्य एवं नगर पंचायत के सभासद लायन राजीव गोयल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कोमल गोयल के साथ अपने स्वर्गीय पिता लाला महेंद्र प्रसाद की पुण्य स्मृति में कक्षा 6 से 12 तक की 51 निर्धन छात्राओं को जर्सीिया वितरित की गई
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी एमजेएफलायन अभिमन्यु गुप्ता ने परिवार की सेवा भावनाओं की प्रशंसा की कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी ईश्वर सिंह ने की विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार पूर्व चेयरमेन ने कहां की महेंद्र गुप्ता के संस्कारों से परिवार उनके दिखाएं मार्ग पर चल रहा है
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमतीगायत्री वर्मा डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर कमला अग्रवाल प्रबंध समिति के संजीव शर्मा अनिल गांधी राकेश जैन, प्रेम सिंह,आर्य समाज के प्रधान सुरेश जिंदल, रीजन चेयरमैन लायन दीपक गोयल,लायंस क्लब के सचिव एमजेएफ लायन पंकज गुप्ता डीएवी के पूर्व प्रबंधक रमेश वर्मा डॉक्टर निर्मला डॉक्टर शमा परवीन, श्रीमती सविता सैनी सभासद मनोज आर्य सभासद वेद प्रकाश उर्फ पप्पू हलवाई,संजय सैनी अशोक यादव सचिन कुमार सहित हजारों छात्राएं उपस्थित रही