वैश्य समाज के प्रथम मंदिर के लिए अग्रणी भूमिका दानवीर भामाशाहाओ ने निभाई है ÷अमित उर्फ बंटी किनौनी
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर /उत्तर प्रदेश ÷ मुजफ्फरनगर मे बनने वाले भगवान अग्रसैन जी एवं कुलदेवी मां लक्ष्मी जी मंदिर निर्माण के लिए अग्रणी संस्था महाराजा अग्रसेन मंदिर सेवा ट्रस्ट के लिए तन मन धन से पूर्णतया समर्पित वैश्य समाज के दानवीर भामाशाह मेरे परम मित्र प्रसिद्ध उधोगपति भाई राजेश गोयल जी, भाई दीपक गोयल जी , भाई प्रमोद जी से आज रूड़की मुलाकात हुई , तीनों बड़े भाईयो के प्रेम रूपी आवभगत सम्मान के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
अनेक राज्यो अनेक जिलो मे पहली बार वैश्य समाज के प्रथम मंदिर के लिए जो अग्रणी भूमिका इन दानवीर भामाशाहाओ ने निभाई है ओर निरन्तर प्रयासरत हैं कुलदेवी मां लक्ष्मी जी एवं भगवान अग्रसैन जी इनके कारोबार इनके परिवार मे अपार खुशियो का भंडार इनके बच्चो के जीवन मे खूब तरक्की सुख शाति का आशिर्वाद इनको प्रदान करे