₹5000/- के इनामी शातिर भैंस चोर शाहरुख के गिरेबान तक पहुंचे हरिद्वार पुलिस के हाथ
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
थाना झबरेड़ा ÷ अज्ञात अभियुक्तों द्वारा थाना झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम फकरेड़ी और देवपुर से भैंस चोरी की शिकायत मिलने पर क्रमशः दिनांक-15.01.2024 व 19.01.2024 को थाना झबरेडा में मु०अ०सं०- 17/24 व मु०अ०सं०- 21/24 अन्तर्गत धारा-380 भा०द०वि० दर्ज किया गया।
ग्रामीण अंचल में घटी इन घटनाओं के जल्द खुलासे के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर पुलिस टीम ने घटनास्थलों का आसपास डिजिटल सुबूत खंगाले लेकिन घने कोहरे के बीच कोई विशेष सबूत नही मिल पाया।
विवेचना का एंगल बदलते हुए जब मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर संभावित स्थानों पर सघन चैकिंग की गई तो आखिरकार दिना़क 27. 01.2024 को मुखबिर द्वारा दी गई अहम सूचना पर पुलिस टीम ने मोलना रोड पर संदिग्ध पिकअप सवार व्यक्ति को आवश्यक बल प्रयोग कर पकडने में कामयाबी हासिल की। पुलिस की चैकिंग देख पिकअप के पीछे-पीछे आ रहे मोटर साइकिल सवार 02 संदिग्ध मोटर साइकिल को मौके पर छोड़ गन्ने के खेत के रास्ते फरार हो गए।
पूछताछ में पिकअप सवार व्यक्ति थाना खानपुर से भैंस चोरी के मामले में ₹5000/- का इनामी शाहरूख उर्फ चांद मौहम्मद निकला। पूछताछ में ये जानकारी भी निकल कर सामने आयी कि शाहरूख ने ही अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर ग्राम फकरेडी व देवपुर में भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया और चुराई गयी भैंसों को मेरठ में पीठ में 01लाख 20 हजार रूपये बेच दिया।
चोरी पशु बेचने के इस सौदे में शाहरुख के हिस्से में ₹60000/- आये थे जिनमें से पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर ग्राम रायपुर स्थित किराये के मकान से ₹50,000/- की नकदी बरामद की। नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही के साथ ही पुलिस टीम अब भैंस चोरी के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
*विवरण आरोपित* चांद मौहम्मद उर्फ शाहरूख बंजारा पुत्र अली हसन निवासी-ग्राम कैलाशपुर सहारनपुर उ०प्र०
*आरोपित का आपराधिक इतिहास-*
1- मु०अ०सं०- 17/24 धारा-380 भा०द०वि० थाना झबरेड़ा
2- मु०अ०सं०- 21/24 धारा-380 भा०द०वि० थाना झबरेड़ा
3- मु०अ०सं०- 162/23 धारा-379, 34 भा०द०वि० (थाना खानपुर में दर्ज इस मुकदमें में आरोपी पर ₹5000/- का इनाम घोषित था)
*बरामद माल-*
01. पिकअप वाहन
02. मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस
03. नगदी ₹50,000/-
*पुलिस टीम-*
01. थानाध्यक्ष झबरेडा /अंकुर शर्मा
02. उ०नि० मनोज कुमार (चौकी प्रभारी इकबालपुर)
03. हे०कानि0 रामवीर सिंह
04. कानि० रणवीर सिंह