शिक्षा के बिना तरक्की असंभव, तकनीकि युग में शिक्षित होना जरूरी ÷ स्वामी यतीश्वरानंद
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
हरिद्वार ÷ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन ज्ञान विहीन है। शिक्षा के बिना किसी भी क्षेत्र में तरक्की असंभव है और आज के तकनीकि युग में शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब शिक्षा के लिए ग्रामीण या दूरस्थ निवासियों को शहरों या अन्य क्षेत्रों में जाना नहीं पड़ता, क्योंकि हर गांव क्षेत्र में अच्छे स्कूल खुल गए हैं।
ग्राम गाजीवाली में श्री ठाकुर दत्त काला जूनियर हाईस्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि गाजीवाली में इस स्कूल के खुलने से बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए अच्छा अवसर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि लालढांग क्षेत्र में माॅडल डिग्री खुलने से उच्च शिक्षा के लिए अब वहां के बच्चों को दूर नहीं जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों का उच्चीकरण कराया और उनमें अच्छी प्रयोगशाला और पढ़ाई का अच्छा वातावरण बनवाया है।
प्रधानाचार्य हेमा काला ने स्कूल के विजन के बारे में विस्तार से बताया और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रबंधक ललित मोहन काला ने कहा कि स्कूल में शिक्षा का अच्छा वातावरण क्रिएट किया गया है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान गाजी वाली देवेंद्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान श्यामपुर योगेश चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सोनीका सेमवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पवन पंत ,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मंजू नेगी, सुरेश काला, पूर्व प्रधान होरीलाल, तज्वर सिंह, सूबेदार कुशाल सिंह नेगी, मोहन, भुवन , मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।