• September 19, 2024

कमल उनियाल (प्रखंड उपाध्यक्ष ) ने हरिद्वार जिले में बिक रहे चाइनीज़ ( प्लास्टिक )माँझे पर रोक लगाने हेतु ज्ञापन दिया

 कमल उनियाल (प्रखंड उपाध्यक्ष ) ने हरिद्वार जिले में बिक रहे चाइनीज़ ( प्लास्टिक )माँझे पर रोक लगाने हेतु ज्ञापन दिया
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

जनपद हरिद्वार ÷ कमल उनियाल प्रखंड उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हरिद्वार जिले में बिक रहे चाइनीज़ ( प्लास्टिक )माँझे पर रोक लगाने हेतु  ज्ञापन दिया उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष पतंग बाजी में चाइनीज़(प्लास्टिक )मांझा प्रयोग होने से काफी दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें काफी लोग अपनी जान भी गवाँ चुके हैं और घायलों की तो कोई गिनती ही नहीं है और सड़क पर चलते समय, वाहन चलाते समय इस चाइनीज़(प्लास्टिक )मांझे का गर्दन में फंसने का भय लगातार बना रहता है!

 

चाइनीस(प्लास्टिक ) मांझे की बिक्री पर N.G.T ने पूर्णतया रोक लगा रखी है! उत्तराखंड सरकार ने भी इस चाइनीज़ (प्लास्टिक ) माँझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है उत्तराखंड राज्य में यह चाइनीज़ (प्लास्टिक ) मांझा बेचना अपराध हैं!

 विगत तीन वर्षों से बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व अन्य सामाजिक संगठन इस चाइनीज़ (प्लास्टिक )माँझे के खिलाफ आवाज उठाते आ रहे हैं और इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन से आग्रह करते आ रहे हैं!

 इस चाइनीज़ ( प्लास्टिक ) माँझे की बिक्री पर तत्काल रोक लगाए और इसकी बिक्री के स्रोत का पता लगाकर उन लोगों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई करें! और किसी भी क्षेत्र में इस चाइनीज़ ( प्लास्टिक ) माँझे के कारण दुर्घटना होने पर उसे क्षेत्र के जिम्मेदार विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे

 

 

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *