• October 20, 2024

माननीय उच्च न्यायलय के फैसले से पर्यटन से जुड़े हर व्यपारियो में खुशी, व्यापार की कुछ आस जगी- सुनील सेठी।

 माननीय उच्च न्यायलय के फैसले से पर्यटन से जुड़े हर व्यपारियो में खुशी, व्यापार की कुछ आस जगी- सुनील सेठी।
Sharing Is Caring:

अमित गुप्ता (हरिद्वार)

 

माननीय उच्च न्यायलय के फैसले से पर्यटन से जुड़े हर व्यपारियो में खुशी, व्यापार की कुछ आस जगी- सुनील सेठी।। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने चार धाम यात्रा को आये माननीय उच्च न्यायालय के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि पर्यटन से जुड़े व्यपारियो में कुछ आस जगी है वैसे तो सीजन लगभग समाप्ति की ओर है लेकिन फिर भी कुछ नही से कुछ सम्भव होना ही पर्यटन व्यपारियो के लिए खुशी है और अगले सीजन की उम्मीदें जगी है । जो काम बहुत पहले होना था उसमें बहुत समय लग गया लगातार सरकार की कमियों की वजह से पर्यटन कारोबारियों ने दिक्कत के दिन झेले। अब यात्रा का 80% समय निकल गया है लेकिन फिर भी कुछ राहत मिलेगी जिसके लिए माननीय उच्च न्यायालय का फैसला स्वागतयोग्य है और व्यपारियो में इसको लेकर खुशी है । चार धाम यात्रा सँघर्ष करने वाले हर संघठन हर व्यापारी बधाई का पात्र है जिसने लगातार कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाने का प्रयास किया।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *