75वें गणतंत्र दिवस पर बी0एच0ई0एल में भव्य समारोह आयोजित
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
हरिद्वार, 27 जनवरी: पूरे देश के साथ – साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । बीएचईएल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इसके अतिरिक्त उपनगरी स्थित स्कूलों तथा सीआईएसएफ की प्लाटूंस ने मार्च पास्ट के द्वारा, देश के प्रति अपनी निष्ठा एवं सम्मान को व्यक्त किया ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री टी. एस. मुरली ने, बीएचईएल हरिद्वार की प्रमुख उपलब्धियों तथा भविष्य की कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना से लेकर आज तक, बीएचईएल राष्ट्र निर्माण के अपने धर्म को बखूबी निभाता आ रहा है ।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा सुन्दर झांकियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया । इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, बीएचईएल और सीआईएसएफ कर्मियों तथा सर्वश्रेष्ठ प्लाटूंस एवं सर्वश्रेष्ठ प्लाटून कमांडर्स को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती टी. सौम्या ने, पूर्व संरक्षिका श्रीमती सुलेखा झा के साथ, अनेकता में एकता के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे भी आकाश में छोड़े ।
इस अवसर पर महाप्रबन्धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिजन तथा बड़ी संख्या में उपनगरीवासी उपस्थित थे
मुख्य समारोह के पश्चात श्री टी. एस. मुरली तथा श्रीमती टी. सौम्या ने लेडीज क्लब की सदस्याओं एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के संग मुख्य चिकित्सालय में भर्ती रोगियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ, फल भी वितरित किये ।