• December 22, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

अमेरिका से अयोध्या धाम और फिर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पधारे स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

ऋषिकेश ÷ परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अपनी अमेरिका की यात्रा के पश्चात सीधे अयोध्या धाम, श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सहभाग किया था। अमेरिका व अयोध्या धाम की सुखद यात्रा के पश्चात वे परमार्थ निकेतन पधारे। परमार्थ निकेतन परिवार और ऋषिकुमारों ने शंखध्वनि, मंगलगान, पुष्पवर्षा और जय श्री राम के नारों से पूज्य स्वामी जी महाराज का दिव्य अभिनन्दन किया। स्वामी जी ने अयोध्या धाम की दिव्य स्मृतियों को सभी के साथ साझा किया। उन ऐतिहासिक पलों व स्मृतियों का श्रवण कर गद्गद हुआ परमार्थ परिवार।

आज राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि भारत ने तेज़ी से अपने आप को आध्यात्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन के रूप में विकसित किया है।

भारत ने दिखा दिया कि पर्यटन अर्थात केवल प्राकृतिक सुंदरता के मनोरम दृृश्यों के दर्शन ही नहीं बल्कि इतिहास, विरासत, सांस्कृतिक व आध्यात्मिकता को जानना व समझना भी है।

स्वामी जी ने कहा कि भारत का पर्यटन केवल अर्थव्यवस्था के लिये ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक विकास के लिये भी है। भारत अपने पर्यटकों को हॉस्पिटैलिटी के साथ होलेस्टिक अप्रोच भी प्रदान करता है तथा भारत की मेज़बानी वसुधैव कुटुम्बकम् की संस्कृति से युक्त है।

स्वामी जी ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से तो भारत सबसे उपयुक्त है परन्तु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सप्तपुरी अयोध्या नगरी में श्री राम मन्दिर निर्माण व प्राण-प्रतिष्ठा, धर्म व मोक्ष की दिव्य नगरी काशी में विश्वनाथ कारिडोर, उज्जैन में महाकालेश्वर कारिडोर, केदारनाथ धाम पुनर्विकास, जगन्नाथ पुरी मन्दिर हैरिटेज कॉरिडोर और अन्य दिव्य मन्दिरों की भव्यता को पुनर्स्थापित व पुनर्विकसित कर भक्तों को भक्ति से जोड़ने का अद्भुत कार्य किया गया और आगे भी जारी है जो कि पर्यटन व तीर्थाटन दोनों ही दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

पर्यटन के दृष्टिकोण से भारत का हमेशा से बेहतर स्थान रहा है। भारत में पर्यटन की शुरुआत को देखें तो तीर्थ यात्राओं से कहीं-ना-कहीं जुड़ा हुआ इतिहास है। लोग पैदल यात्रा करते थे, आज भी भारत में आने वाले पर्यटकों, यात्रियों में सबसे अधिक तादाद अगर किसी की होती है तो वो तीर्थ यात्रियों की या फिर धार्मिक यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की होती है इसलिये तीर्थ स्थलों का पुनर्विकास एक महत्वपूर्ण कदम है।

स्वामी जी ने कहा कि धार्मिक यात्रायें जीवन को व्यवस्थित ढंग से जीने का संदेश देती है। प्रत्येक यात्रा किसी न किसी खोज की यात्रा होती है चाहे खोज धर्म की हो, ज्ञान की हो, संस्कृति की हो, ईश्वर की हो, पवित्र शहर की हो या फिर स्वयं की हो, भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो सारी खोजों को समाधान प्रदान करता है।

भारतीय इतिहास के प्रत्येक दौर को देखें तो भारत शिक्षा का प्रमुख केंद्र तो रहा है साथ ही कभी व्यापार का, कभी स्वतंत्रता आंदोलन का और वर्तमान समय में विविधता में एकता, समरसता, सद्भाव और शान्ति का केन्द्र बनकर उभरा है। भारत ने सदैव ही अपने पर्यटकों को अपने सिद्धान्तों व परम्पराओं के कारण मंत्रमुग्ध किया है।

स्वामी जी ने कहा कि भारत की संस्कृति, संस्कार और थाती भारत के पवित्र शहरों व धार्मिक स्थलों में आज भी विद्यमान है इन प्राचीन तीर्थस्थलों की विरासत को संरक्षित रखना हम सभी का परम कर्तव्य है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने आज राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों को पौधारोपण करने का संकल्प कराया।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *