जनपद हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में स्थित मां शाकुमभरी देवी मंदिर में वार्षिक उत्सव में विशाल भंडारे का आयोजन
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार ÷ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ऋषिकुल मैदान में स्थित मा शाकुंभरी देवी की पूजा अर्चना के बाद मंदिर के प्रांगण में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया
इस अवसर पर मंदिर के मुख्य अधिष्ठा डाक्टर कमलापति शास्त्री व शहर के माननीय विधायक विधायक मदन कौशिक और मुकेश कौशिक और स्थानीय वार्ड पार्षद ललित रावत समाजसेवी डॉ0 विशाल गर्ग, विक्रम ठाकुर, मनोज ठाकुर, डॉ हर्षवर्धन जेन, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, प्रेम, उमा देवी,ईशा, सोनिया, सपना, रेखा मधु गुप्ता , स्वाती गुप्ता, तुलसी जेन मीनाक्षी सुनीता, निधि,उमा, हिमानी,गोपाल सिंधी, रोहित,रजत, विजय भण्डारी विनोद डंडरियाल, भीमसेन रावत शिवशंकर, सोमप्रकाश, मनोज,अजय राजकुमार शर्मा कमल अग्रवाल आदि।