कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रीराम भगवान से प्रधानमंत्री मोदी जी की दीर्घायु होने की कामना की
कमल अग्रवाल( हरिद्वार) उत्तराखंड
ऋषिकेश ÷ अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर ऋषिकेश विधानसभा में स्वतः ही विभिन्न जगहों में कार्यक्रम आयोजन करने पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने आयोजकों को सम्मानित किया। इस दौरान मिष्ठान खिलाकर पुनः श्रीराम मंदिर की बधाई दी गई।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में 500 वर्षों से श्रीराम मंदिर निर्माण का सपना देखा गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते आज देश के साथ विदेशों के करोड़ों रामभक्तों का सपना भी पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि रामभक्तों की धैर्य की परीक्षा को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ण करते हुए देशवासियों की आस्था का सम्मान किया। इस दौरान डा. अग्रवाल ने श्रीराम भगवान से प्रधानमंत्री मोदी जी की दीर्घायु होने की कामना भी की।
इस दौरान डा. अग्रवाल ने 22 जनवरी को भजन, अखंड रामायण, श्रीराम यात्रा, भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजन करने वाले आयोजकों को सम्मानित किया। डा. अग्रवाल ने नटराज से ऋषिकेश बाजार तक शोभायात्रा के लिए राजू बर्थवाल, नीटू शर्मा, शैलेन्द्र नेगी, विपिन पंवार, सोनू निषाद, गोविंद, मनीष मौर्य, जैन मंदिर श्यामपुर में प्रसाद वितरण पर जयदीप जैन, वीशु जैन, कपिल कुमार, मनीष अग्रवाल, आशीष जैन, देवप्रयागी महासभा द्वारा श्रीराम का गुणगान करने पर प्रवीण ध्यानी, रमा बल्लभ भट्ट, शैलेन्द्र ध्यानी, मनोज ध्यानी, विनोद ध्यानी, पुष्पा ध्यानी, शीला पंत, धनेश तिवारी, बापूग्राम में भंडारा एवं भजन कीर्तन करने पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, उपाध्यक्ष पुनीता भंडारी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मला उनियाल सुरेंद्र प्रताप, दिनेश रावत, सुमन रावत पूनम डोभाल, श्यामपुर में शोभायात्रा निकालने पर दीपक जगुलान, मोहन सिंह पेटवाल, रामचंद्र जोशी, जगदीश मघवान गीतराम पेटवाल, बैराज में प्रसाद वितरण के लिए शौकत अली, नीरज नेगी, सोनू, रंजीत, मोनू, अशोक, जाखन, पंकज, राजू, संजय, रणजीत, शिव मंदिर गढ़ी मयचक में प्रसाद वितरण जिला पंचायत सदस्य मधु क्षेत्री, रीना रांगड़ सहित अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष सतीश सिंह, अक्षत गोयल, आदेश शर्मा, दिपांशु शर्मा, लोक कल्याण समिति प्रतीतनगर रायवाला द्वारा शोभायात्रा निकालने पर राजेश जुगलान, गणेश रावत, सागर गिरी, रोहित नौटियाल, प्रतीनगर रायवाला में श्रीरामयात्रा के लिए अनिल कुमार, अजय केहार, आशुतोष सैनी वंदित सैनी को सम्मानित किया।