हरिद्वार पुलिस की अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही जारी
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
कोतवाली लक्सर ÷ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र मेंअवैध खनन की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग -अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया।
जिसके क्रम में दिनांक 22-01-2024 की रात्रि को अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा भोगपुर बाणगंगा क्षेत्र में छापेमारी की गई, दौराने कार्यवाही स्वतंत्र स्टोन क्रेशर के निकट अवैध खनन करते हुए 01JCB मशीन व 01 डम्पर को पकड़कर अवैध खनन मे सीज किया गया।
खनन सम्बन्धी रिपोर्ट अलग से उपजिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की गयी ।
*पुलिस टीम*
01-उ0नि0 मनोज नौटियाल – चौकी प्रभारी भिक्कमपुर
02-हे0कांस0 पंचम प्रकाश
03-कांस0 गंगा सिंह