• September 20, 2024

ऐतिहासिक पल के साक्षी बने स्वामी यतीश्वरानंद, असीम अनुभूति से हुए सराबोर  

 ऐतिहासिक पल के साक्षी बने स्वामी यतीश्वरानंद, असीम अनुभूति से हुए सराबोर  
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

हरिद्वार÷ अयोध्या में हुए भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हरिद्वार से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। उन्होंने रामलला के विराजमान होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय आदि के साथ सहयोगी रहे सभी का आभार जताते हुए कहा कि यह गौरवशाली दिन 500 साल बाद आया है, इस पल को हमेशा याद रखा जाएगा।

सोमवार को अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद शामिल हुए। उन्होंने श्री रामलला के दर्शन कर इस पल को अदभुत बताया। उन्होंने कहा कि रामलला अब टेंट में नहीं, बल्कि मंदिर में विराजमान हो गए है। इस क्षण का 500 साल से अनेक पीढ़ियों ने इंतजार किया है, जोकि आज पूरा हुआ है।

उन्होंने कहा कि इस गौरवशाली क्षण का पूरा देश साक्षी बना है, सभी ने अपने आसपास में प्रसाद वितरण कर और शाम को दीपोत्सव मनाकर स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक निर्णयों से खुश है। उन्होंने कहा कि रामोत्सव के बाद अब मिशन-2024 की तैयारियों में जुटना है और भारी बहुमत से तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है, ताकि देश में रामराज्य स्थापित हो सकें।

वहीं, वेद मंदिर आश्रम में भी दीपोत्सव मनाया गया। सभी ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरण कर बधाई दी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, डॉ प्रदीप चौधरी, जितेंद्र पोखरियाल, अरविंद कुमार, कृष्ण प्रधान, शुभम सैनी, ऋषिपाल कश्यप जितेंद्र सैनी, विपिन यादव, विशाल सैनी, सौरभ शर्मा, प्रणव यादव, कंवरपाल चेयरमैन, सत्यकुमार, मास्टर धर्मेंद्र चौधरी , श्याम सुंदर, जगपाल सैनी, चेतन कोचर, अमित सैनी, प्रयास चौधरी , सतविंदर सिंह, अंकित चौहान, अंकित चौधरी आदि शामिल हुए।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *