पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पथरी क्षेत्र के कई ग्रामों में पूजित अक्षत वितरण कर जरूरतमंदों की मदद को किया प्रेरित
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
हरिद्वार÷ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पूजित अक्षत वितरण करते हुए 22 जनवरी को अपने प्रतिष्ठानों में पूजा करने को आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह अवसर 500 साल बाद आया है। इस अवसर को सभी को खुशियों के साथ मनाना है।
शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पथरी क्षेत्र में पूजित अक्षत वितरण किए। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण में अनेक लोगों का बलिदान है और पूरे देशवासियों ने सहयोग करते हुए श्री राम मंदिर निर्माण में आहूति देने का काम किया है। 500 साल का इंतजार अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरा होने जा रहा है। भगवान श्री राम ने संतों और सनातन धर्म की रक्षा की।
उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वामी यतीश्वरानंद ने पथरी स्थित रेलवे स्टेशन पर शिव मंदिर में अक्षत वितरण करते हुए पूजा पाठ करते हुए भक्मिय माहौल बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अपने घरों में पूजा पाठ करें, यदि संभव हो तो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण लोगों को दिखाए। इस दौरान मिष्ठान वितरण करके या जरूरतमंदों की मदद करके भी पुण्य का काम कर सकते हैं।
पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में मांगेराम, अजय कुमार, पंचम सिंहानिया दीपक वालिया, सुमित सैनी, अभिनव कुमार, मुकेश कश्यप, अनिल प्रधान दीपक रावत, बलवंत सिंह पंवार, बालम सिंह नेगी, हुकुम रावत, उम्मेद रावत अतेंद्र गिल, अजय खरोला, गुरुलाल सिंह, मधु भट्ट, गुड्डी, सपना, मीनू सैनी, रचना आदि शामिल हुए।