राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 में द्वितीय चरण की जनपद को आवंटित एकल प्रतियोगिता आयोजित
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार÷ राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 में द्वितीय चरण की जनपद को आवंटित एकल प्रतियोगिता अन्तर्गत् अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में ताईक्वांडो की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया इण्डोर हाॅकी स्टेडियम परिसर अन्तर्गत् निर्मित बहुउद्देशीय हाॅल, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया। जिसमे श्रीमती शबाली गुरूंग, जिला क्रीडा अधिकारी, हरिद्वार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में आज सर्वप्रथम खिलाड़ियों का मापन किया गया, जिसके पश्चात् प्रतियोगिता प्रारम्भ गयी, जिसमे परिणाम आगामी दिवसों में आयेगें।
कार्यक्रम में श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार, श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण विभाग, श्री प्रदीप कुमार, उपक्रीडाधिकारी, हरिद्वार, श्री सुमित खेल प्रशिक्षक, श्री समीर खेल प्रशिक्षक, श्री कर्णपाल अन्य आफिशल्स तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।