पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ जनता की हर समस्याओं का निवारण करा रहे स्वामी यतीश्वरानंद
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
हरिद्वार ÷ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद कड़कड़ाती ठंड में जनता की समस्याओं का निवारण करा रहे हैं। वे हरिद्वार के वेद मंदिर और गाजीवाली आश्रम में जनता की समस्या सुनकर उन्हें संबंधित विभागों के अधिकारियों से निस्तारण कराने के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का काम बखूबी कर रहे हैं। यहीं नहीं, वे कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हैं और पूरे जनपद में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम करवा रहे हैं। अकेले हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में करीब 20 करोड़ रुपये की योजनाओं के काम गतिमान है।
इस समय कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है, लेकिन लोगों की समस्या तो बनी रहती हैं। अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए लोग वेद मंदिर आश्रम में पहुंचते हैं, जहां पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद हर वक्त जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं। वे सुबह से लेकर देर रात तक कड़कड़ाती ठंड में जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण कराने के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने का काम भी करा रहे है। ग्रामीण जनता की समस्याओं के लिए दूर न आना पड़े, इसके लिए उन्होंने गाजीवाली आश्रम में भी कैंप कार्यालय बनाया हुआ है। जहां लालढांग क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण अपनी समस्याओं को दर्ज कराकर उनका समय पर निवारण करा रहे है।
समस्याओं के निवारण करने के साथ वे पूरे जनपद क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं और विकास कार्यों को धरातल पर उतरवाने का काम भी बखूबी कर रहे हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है कि जनता की समस्याओं के निवारण के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। हालांकि वे हमेशा क्षेत्रों में भी जाते हैं, वहां पर भी जनता की समस्याओं का मौके पर ही निवारण कराने का प्रयास जारी रहता है। उनका कहना है कि जनता के लिए जीवन समर्पित है।
फेरुपुर निवासी श्यामसुंदर, सचिन चौहान ने बताया कि स्वामी यतीश्वरानंद के माध्यम से ग्राम में पेंशन, राशन दिलवाने के साथ गरीब कन्याओं के विवाह में धनराशि दिलवाई है। धनपुरा निवासी राकेश सैनी ने बताया कि क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने का काम बहुत तेजी से चल रहा है।
अंबूवाला निवासी अर्जुन चौहान, ब्रिजेश धीमान, राजकुमार चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में नदी पर पुल बनवाकर स्वामी यतीश्वरानंद ने आवागमन सुलभ कराया है। एकड़ निवासी सतीश प्रधान, महावीर कश्यप, इब्राहिमपुर क्रीतम सैनी ने बताया कि गांव में पानी की टंकी बनवाने के साथ सड़कों को बनवाकर गांवों के जनसंपर्क मार्ग दुरुस्त कराने का काम स्वामी यतीश्वरानंद ने किया है।
पथरी रमेश ममगई, दुर्गा सिंह, सुखरासा के मुकेश कुमार, धीर सिंह, डांडी निवासी उषा देवी ने बताया कि उनके गांव में मूलभूत सुविधाओं के लिए अनेकों काम स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्तावों पर हुए और कई काम गतिमान है।
मंगोलपुरा निवासी धर्मबीर सैनी, मिठीबेरी विनोद सैनी, रसूलपुर से विनय कुमार, आर्यनगर से चंद्रप्रकाश, रसूलपुर कोट से मथुरा उप्रेती ने बताया कि क्षेत्र में नदियों पर पुल बनवाने के साथ मॉडल डिग्री कॉलेज, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़े स्तर पर काम स्वामी यतीश्वरानंद ने कराएं हैं। जंगली जानवरों से बचाव को फेंसिंग सुरक्षा दीवार बनवाने का कराकर बड़ा काम किया है।