अभियुक्त द्वारा गैंग बनाकर चोरी की वारदातों को दिया जा रहा था अंजाम
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
थाना बुग्गावाला*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा बार-बार अपराध करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एवं गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अन्तर्गत थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा थाना क्षेत्र में बार-बार गैंग बनाकर अपराध कारित करने वाले अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर अभियुक्त 1-जाविद पुत्र वाजिद (गैंग लीडर) 2. राकिब उर्फ राका पुत्र शहीद उर्फ डीगधन 3. नावेद पुत्र शबदर के विरुद्ध मु0अ0स0 – 01/2024 धारा धारा 2/3 उ०प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारी गणों के द्वारा निर्देशित किया गया था जिस पर थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर अभियुक्तों के ठिकानों एवं संम्भावित स्थानों पर दबिस दी गयी जिस पर दिनांक 18.01.24 को गैगं लीडर अभियुक्त जाविद पुत्र वाजिद (गैंग लीडर) को ग्राम गोकुलवाला से पकड़ा गया।
*नाम पता अभियुक्त-*जाविद पुत्र वाजिद नि0 गोकुलवाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम*
उ0नि0 ममता रानी
कांनि0 976 मुकेश कुमार
कां01127 रविन्द्र भण्डारी
हो0गा0 पवन शर्मा