एक बार फिर मासूम के मिलने पर परिवार की खुशी की साक्षी बनी हरिद्वार पुलिस
*03 माह से गुमशुदा 02 वर्षीय मासूम मिला*
*कलियर मेले के दौरान मेरठ निवासी 02 वर्षीय मासूम परिजनों से हुआ था अलग*
*देहरादून निवासी सौदागर खान व उनकी बहन को लावारिस हालत में रोता बिलखता मिला था मासूम*
*खोया पाया केंद्र से अनाउंस कराने के बाद भी नहीं चल पाया था परिजनों को पता*
*बच्चे की स्थिति को देखते हुए बच्चे को अपने साथ देहरादून ले गया था सौदागर खान*
*सोशल मीडिया व समाचार पत्र में छपवाकर बच्चे के परिजनों को लगातार कर था ढूंढ खोज*
*बच्चे की मिसिंग का पोस्टर देख सौदागर के परिचित ने सौदागर को किया इतिलाह*
*पोस्टर पर अंकित विवेचक के नंबर पर कॉल कर दी बच्चे की जानकारी*
कमल अग्रवाल( हरिद्वार) उत्तराखंड
थाना कलियर*दिनांक 28/09/23 को उर्स मेला के दौरान थाना कलियर क्षेत्रांतर्गत एक 2 वर्ष का बच्चा रिहान पुत्र असरफ निवासी परीक्षितगढ़ मेरठ मेले के दौरान खो गया था, जो कि सीसीटीवी फुटेज में स्वयं पैदल पैदल 100 मीटर तक चलता हुआ दिखाई दिया किंतु अत्यधिक भीड़ होने के कारण आगे नहीं दिख पाया, जिसके संबंध में थाना कलियर पर मु0अ0स0 280/23 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया, उक्त बच्चे की तलाश हेतु DCRB के मध्यम से प्रयास किए गए, थाना क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा चेक किए, बच्चे के संबंध में आस पास तथा रेलवे स्टेशन बस स्टेशन के आस पास पतारसी सुरागरसी की गई, तथा भीड़ भाड़ वाले महत्त्वपूर्ण स्थानों पर पोस्टर चस्पा किए गए व तलाश प्रचलित थी,
दिनांक 16/01/24 को सोशल मीडिया पर पोस्टर/इस्तहार देखकर के सौदागर सलीम खान निवासी क्लीमेंटटाउन देहरादून द्वारा विवेचक SI हेमदत्त भारद्वाज को अवगत कराया कि पोस्टर से संबंधित बच्चा उनके पास है, घटना के दिन उक्त बच्चा पैदल पैदल पीपल चौक के पास पहुंचा तो अनवरी खातून और सौदागर खान नामक भाई बहन ने बच्चे की दारुण दशा (अत्यधिक रोने तथा कपड़ों में मल मूत्र त्याग) को देखते हुए बच्चे को अपने पास ले लिया और जहां से खोया पाया केंद्र में ले जाकर अनाउंसमेंट करवाया किंतु अत्यधिक भीड़ के कारण कोई परिजन नही मिला, चूंकि बच्चे की स्तिथि काफी दयनीय थी तो उक्त व्यक्तियों द्वारा बच्चे के कपड़े आदि बदल कर, दूध पिलाकर परिजनों की तलाश की किंतु कोई नही मिला तो बच्चे को अपने घर क्लीमेंटटाउन देहरादून ले आए, तत्पश्चात उनके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से, समाचार पत्र में छपवाकर परिजनों की ढूंढ खोज के प्रयास किए जा रहे थे,
दिनांक 14/01/24 को सौदागर के किसी परिचित द्वारा कलियर में बच्चे का पोस्टर देखकर सौदागर को सूचित किया, जिस पर सौदागर सलीम द्वारा पोस्टर पर अंकित विवेचक SI हेमदत्त भारद्वाज को सूचित किया गया, पुलिस द्वारा बच्चे को देहरादून से बरामद कर, परिजनों को सूचित कर, CWC देहरादून में पेश कर उक्त सौदागर सलीम खान, अनवरी खातून से विस्तृत पूछताछ कर, बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
3 महीने बाद अपने बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा जनपद पुलिस का आभार प्रकट किया गया।