विपिन पुत्र चरण सिंह निवासी भोरी बहादराबाद को अवैध 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर 60Ex Act का मुकदमा पंजीकृत
`दिनांक 15/09/21को थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा अवैध सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए मोहसिन पुत्र फतेहदीन निवासी दादूपुर. सलेमपुर रानीपुर को अवैध सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए कस्बा बहादराबाद से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से नगद ₹3050 व सट्टा पर्ची बरामद हुए जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर 13 G एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया इसके अतिरिक्त विपिन पुत्र चरण सिंह निवासी भोरी बहादराबाद को अवैध 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर 60Ex Act का मुकदमा पंजीकृत किया गया